Ajaz Dhebar BJP, not Dhebar in Deepti Dubey’s campaign Congress controversy Chhattisgarh | दिप्ती दुबे के पोस्टर से ढेबर गायब: BJP नेता बोले- एजाज की तस्वीर दिखी तो दूंगा 1.51 लाख, कांग्रेस बोली-परिवार वालों को बांटी टिकट – Raipur News

रायपुर में कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी दीप्ति दुबे के प्रचार से पूर्व महापौर एजाज ढेबर गायब हैं। जिसे बीजेपी ने मुद्दा बनाया है। भाजपा के नेता गौरी शंकर श्रीवास ने दीप्ति दुबे के कार्यक्रम का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने इस पोस्ट पर

.

ढेबर इस बार पार्षद का चुनाव लड़ रहे हैं, कांग्रेस से ही उनकी पत्नी भी पार्षद चुनाव मैदान में हैं। भाजपा के महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने भी ढेबर मामले में बयान दिया। दूसरी तरफ कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर बीजेपी को परिवारवाद के मामले पर घेरा। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा बड़े नेताओं के परिवार के लोगों को ही टिकट बांट रही है।

1.51 लाख का चैलेंज

भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने ये पोस्ट शेयर करते हुए चुनौती दे डाली।

कांग्रेस ने माना कि ढेबर बुरी तरह विफल

बीजेपी प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि, कांग्रेस की पिछली भूपेश सरकार की सरपरस्ती में नगर निगम को लूट-खसोट और घपलों का अड्डा बना देने वाले निवृत्तमान महापौर अब कांग्रेस के लिए इतने अप्रासंगिक हो चले हैं कि पूरे निगम क्षेत्र के बजाय सिर्फ एक वार्ड में उनको समेटकर रख दिया गया है। ढेबर को चुनाव प्रचार से दूर करके कांग्रेस ने यह मान लिया है कि एक महापौर के रूप में ढेबर बुरी तरह विफल महापौर साबित हुए हैं।

कांग्रेस ने परिवारवाद पर घेरा

ढेबर के मामले में कांग्रेस ने कोई जवाब भाजपा को नहीं दिया। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर भाई बहू-बेटी को टिकट देने आरोप लगाया है। कांग्रेस की तरफ से पोस्टर जारी किया गया है। जिसमें पुराने नेताओं के घर वालों को निकाय चुनाव में टिकट देने का जिक्र किया गया है।

जैसे छगन चौबे की पत्नी मीनल चौबे रायपुर से महापौर पद की प्रत्याशी हैं, भाजपा के पार्षद तिलक साहू की पत्नी सुषमा साहू पार्षद प्रत्याशी हैं, भाजपा के विधायक संपत अग्रवाल की बहू को नगर पंचायत से टिकट दिया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *