Ajax Engineering IPO opens on February 10, Price, Allotment Details | अजाक्स इंजीनियरिंग का IPO 10 फरवरी को ओपन होगा: इश्यू से ₹1,269 करोड़ जुटाना चाहती है कंपनी, 12 फरवरी तक कर सकते हैं निवेश

मुंबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अजाक्स इंजीनियरिंग लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 10 फरवरी से ओपन हो रहा है। यह IPO 12 फरवरी को क्लोज होगा।

अगर आप भी अजाक्स इंजीनियरिंग के IPO में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको इश्यू की सभी डीटेल्स और आप इसमें कितना निवेश कर सकते हैं, यह भी बता रहे हैं…

इश्यू से ₹1,269 करोड़ जुटाना चाहती है कंपनी

अजाक्स इंजीनियरिंग इस पब्लिक इश्यू के जरिए 2.02 करोड़ शेयर्स बेचकर ₹1,269.35 करोड़ जुटाना चाहती है। यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है। कंपनी ने IPO का प्राइज बैंड ₹599-₹629 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है।

13 फरवरी को कंपनी के शेयर्स की लिस्टिंग होगी

अजाक्स के शेयरों का अलॉटमेंट 13 फरवरी को होगा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों पर 17 फरवरी को शेयर्स की लिस्टिंग होगी।

प्रमोटर्स की कंपनी में 93.50% हिस्सेदारी

कंपनी के प्रमोटर्स में कृष्णास्वामी विजय, जैकब जितेन जॉन, कल्याणी विजय, माधुरी विजय, प्रशांत विजय, राचेल रेखा हेन्सन, सविता क्रिस्टीना अलेक्जेंडर, सीन अलेक्जेंडर, ग्रीन हेवन ट्रस्ट, ओहाना ट्रस्ट, जैकब हेन्सन फैमिली ट्रस्ट और द जॉन्स लोवेस ट्रस्ट शामिल हैं। प्रमोटर्स की कंपनी में 93.50% हिस्सेदारी है।

इस इश्यू का रजिस्ट्रार है लिंक इंटाइम

ICICI सिक्योरिटीज लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड- अजाक्स इंजीनियरिंग IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। वहीं लिंक इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

रिटेल इन्वेस्टर्स मिनिमम कितना पैसा लगा सकते हैं?

इस IPO के लिए रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 23 शेयर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹629 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो आपको ₹14,467 का इन्वेस्टमेंट करना होगा।

वहीं रिटेल इन्वेस्टर्स IPO के मैक्सिमम 13 लॉट यानी 299 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। जिसके लिए इनवेस्टर्स को मैक्सिमम ₹1,88,071 का इन्वेस्टमेंट करना होगा।

इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व

कंपनी के इश्यू का करीब 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा करीब 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स और लगभग 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।

अजाक्स इंजीनियरिंग लिमिटेड क्या काम करती है?

  • अजाक्स इंजीनियरिंग लिमिटेड जुलाई 1992 में बनी थी। यह कंपनी कंक्रीट इक्विपमेंट्स बनाने का काम तरती है। इसके अलावा कंपनी कंक्रीट इक्विपमेंट्स से जुड़ी सर्विसेज प्रोवाइड करती है।
  • 30 सितंबर 2024 तक कंपनी ने वैल्यू चेन के लिए 141 कंक्रीट इक्विपमेंट्स वैरिएंट बनाए और पिछले दस साल में भारत में 29,800 से ज्यादा यूनिट्स बेची हैं। कंपनी के कर्नाटक में चार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स हैं।
  • कंपनी के पास भारत के 23 राज्यों में 51 डीलरशिप हैं। यह डीलरशिप 51 हेडक्वार्टर और 63 ब्रांच समेत 114 टचपॉइंट प्रोवाइड करती हैं, जिनमें से 34 सर्विस सेंटर के रूप में भी काम करती हैं।
  • कंपनी ने साउथ, साउथईस्ट एशिया, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका में 25 डीलर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स बनाए हैं। 30 सितंबर 2024 तक, कंपनी ने 15,700 से ज्यादा कस्टमर्स को कंक्रीट इक्विपमेंट्स और स्पेयर पार्ट्स बेचे हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *