aishwarya rai and abhishek bachchan completely different from each other says tanaaz irani | तनाज ईरानी ने किया अभिषेक-ऐश्वर्या से जुड़ा खुलासा: कहा- अभिषेक से अलग हैं ऐश्वर्या की पर्सनैलिटी, एक्ट्रेस की खूबसूरती की तारीफ की

9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनाज ईरानी ने हाल ही में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय से जुड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने दोनों की पर्सनैलिटी के बारे में बात की। तनाज साल 2003 में फिल्म कुछ न कहो में अभिषेक और ऐश्वर्या के साथ नजर आई थीं। कपल इन दिनों अपने तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में है। काफी समय से दोनों इवेंट, पार्टी, सोशल गैदरिंग में अलग-अलग नजर आ रहे थे। हाल ही में काफी दिनों के बाद दोनों को एक हाई-प्रोफाइल पार्टी में साथ देखा गया था।

सीरियस पर्सनैलिटी वाली हैं ऐश्वर्या- तनाज

तनाज ईरानी ने हिंदी रश से बातचीत में बताया कि अभिषेक और ऐश्वर्या दोनों एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। अभिषेक काफी शरारती और मजाकिया अंदाज वाले हैं, तो वहीं ऐश्वर्या बहुत सीरियस पर्सनैलिटी वाली हैं। अभिषेक अक्सर फिल्म कुछ न कहो के सेट पर शूटिंग के दौरान सभी के साथ प्रैंक किया करते थे।

तनाज ईरानी ने फिल्म कुछ ना कहो में अभिषेक-ऐश्वर्या के साथ काम किया था

तनाज ईरानी ने फिल्म कुछ ना कहो में अभिषेक-ऐश्वर्या के साथ काम किया था

मजाकिया अंदाज के हैं अभिषेक- तनाज

तनाज ने बताया कि शूटिंग के दौरान उन्होंने और कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट ने अभिषेक बच्चन के साथ प्रैंक किया था। तनाज ने उस वक्त को याद करते हुए कहा- ‘एक दिन अभिषेक सेट पर सभी के साथ प्रैंक कर रहे थे, उस वक्त तक मैं सेट पर नहीं पहुंची थी। जब मैं सेट पर पहुंची तो वैभवी ने मेरे साथ मिलकर अभिषेक पर प्रैंक करने का प्लान बनाया। हम दोनों ने अभिषेक के साथ प्रैंक किया और उस दिन मेरा शूटिंग का पहला दिन था और मुझे काफी मजा आया था।’

अभिषेक से अलग हैं ऐश्वर्या की पर्सनैलिटी

इस दौरान तनाज ने ऐश्वर्या की पर्सनैलिटी पर बात करते हुए कहा- ‘ऐश्वर्या, अभिषेक से बिल्कुल अलग हैं, वो हमेशा काफी सीरियस रहती हैं।’ तनाज ने ऐश्वर्या के साथ दो फिल्म हमारा दिल आपके पास है और कुछ न कहो में काम किया है।

गुड़िया की तरह दिखती हैं ऐश्वर्या- तनाज

तनाज ईरानी ने ऐश्वर्या की खूबसूरती पर बात करते हुए कहा- वो इतनी खूबसूरत हैं कि हर बार जब मैं उनके साथ समय बिताने के बाद खुद को शीशे में देखती हूं तो सोच में पड़ जाती हूं, वो इतनी खूबसूरत हैं कि आप उनकी खूबसूरती में खो जाते हैं, वो बिल्कुल एक गुड़िया की तरह दिखती हैं।

लंबे समय के बाद साथ दिखे थे ऐश्वर्या-अभिषेक

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की कुछ दिनों पहले की पार्टी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें दोनों को एक हाई-प्रोफाइल पार्टी में साथ देखा गया था। फोटोज में ऐश्वर्या सेल्फी लेती दिखाई दे रही हैं और अभिषेक और उनकी मां वृंदा पोज दे रहे हैं। पार्टी में फिल्म प्रोड्यूसर अनु रंजन, आयशा जुल्का और ऐश्वर्या की मां वृंदा राय भी मौजूद थीं।

काफी समय से तलाक की अफवाहों से चर्चा में हैं कपल

काफी समय से तलाक की अफवाहों से चर्चा में हैं कपल

कैसे तलाक की खबरों ने पकड़ा तूल?

जुलाई में अभिषेक बच्चन अपने परिवार के साथ अनंत-राधिका की शादी में शामिल हुए थे। रेड कार्पेट पर अभिषेक का पूरा परिवार मौजूद था, हालांकि उस समय ऐश्वर्या और बेटी आराध्या उनके साथ नहीं थीं। अभिषेक के पहुंचने के कुछ समय बाद ऐश्वर्या रेड कार्पेट पर बेटी के साथ पहुंची और पैपराजी को पोज दिए। दोनों ने शादी में अलग-अलग एंट्री ली और पूरी शादी में दोनों साथ नहीं दिखे। इसके बाद ऐश्वर्या राय अपनी बेटी के साथ वैकेशन पर भी गई थीं, तब भी उनके साथ अभिषेक मौजूद नहीं थे। इसके बाद से ही दोनों के तलाक की अफवाहें सामने आ रही हैं।

17 साल पहले हुई थी शादी

अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी साल 2007 में हुई थी। साल 2011 में उनकी बेटी आराध्या का जन्म हुआ था।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *