Air India employee alleges harassment | एयर इंडिया की कर्मचारी ने लगाया उत्पीड़न का आरोप: बोली–मुस्लिम महिला अधिकारी हिंदू कर्मचारियों को कर रही परेशान, तिलक लगाने पर करती है टिप्पणी – Saharanpur News


एयर इंडिया की महिला कर्मचारी ने यह वीडियो वायरल किया है।

सहारनपुर की रहने वाली एक युवती एयर इंडिया की मुस्लिम महिला अधिकारी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। युवती एयर इंडिया में कर्मचारी है। आरोप है कि नवरात्र से हिंदू कर्मचारियों को परेशान कर रही है। तिलक लगाने पर टिप्पणी करती है। कहती है टीका लगाकर नहीं आना

.

दिल्ली इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात एयर इंडिया की महिला कर्मचारियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते हुए कंपनी की ही एक मुस्लिम अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला कर्मचारी देवबंद सर्किल के गांव जड़ौदा पांडा की रहने वाली है। जिसका नाम चंचल त्यागी है। युवती ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते हुए बताया कि वो ढाई वर्ष से एयर इंडिया में कार्यरत है और टर्मिनल नंबर 3 पर काम करती है।

महिला कर्मचारी के मुताबिक कंपनी की ही एक मुस्लिम अधिकारी उन्हें नवरात्रों के समय से परेशान कर रही है। चंचल त्यागी ने बताया जितनी भी हिंदू कर्मचारी हैं, वह उन्हें तिलक लगाने से रोकती है। इस्लाम धर्म को लेकर उनका ब्रेनवाश करने का भी प्रयास कर रही है।

महिला कर्मचारी के मुताबिक, मुस्लिम अधिकारी के खिलाफ जब वह आईजीआई टर्मिनल के अंतर्गत आने वाले थाने में पहुंची तो पुलिस द्वारा भी उनकी कोई मदद नहीं की गई। महिला कर्मचारियों ने बताया कि मुस्लिम महिला अधिकारी लगातार उनका मानसिक शोषण कर रही है।

महिला कर्मचारी का कहना है कि देर रात्रि तक जबरन कार्य करा रही है। इसके चलते वह अपने घर भी नहीं जा पाते। वायरल वीडियो में एयर इंडिया की कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश सरकार से भी मदद की गुहार लगाई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *