नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने मंगलवार शाम नीट यूजी 2024 रिजल्ट जारी कर दिया है। नीट यूजी रिजल्ट जारी होने की तारीख 14 जून 2024 बताई गई थी। इस हिसाब से करीब 10 दिन पहले ही एनटीए ने इसे जारी कर दिया। मोहाली फेज 10 के तेजस सिंह ने 720 में से 720 ह
.
वहीं, चंडीगढ़ के एक इंस्टीट्यूट से कोचिंग लेने वाले पंजाब के मानसा के शौर्य गोयल ने भी 720/720 स्कोर कर एआईआर 1 हासिल किया है। इनके अलावा मलोया के ओम वत्स ने 720/715 हासिल कर एआईआर 192 हासिल किया है। नीट स्कोरकार्ड की मदद से स्टूडेंट्स एमबीबीएस, बीडीएस और अन्य मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग में शामिल हो सकेंगे।