AIMIM national spokesperson attacks JP Nadda | AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता का जेपी नड्डा पर हमला: बोले- यात्रियों की परेशानी से कोई लेना-देना नहीं, रेल मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए – Kishanganj (Bihar) News


AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हसन ने रेल मंत्रालय और विमानन मंत्रालय द्वारा छठ महोत्सव के दौरान यात्रियों को हुए दिक्कत को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। इस दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हसन ने जेपी नड्डा पर निशाना साधा है।

.

आदिल हसन ने छठ पूजा को लेकर रेलवे की बदइंतजामी पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने नैतिकता के आधार पर रेल मंत्री से इस्तीफा देने का मांग की है। आदिल हसन ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के दौरे पर हैं। आप सरकार में पिछले 10 सालों से सरकार में हैं, लेकिन छठ पूजा के लिए बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल से लौट रहे यात्रियों की परेशानी से आपकी सरकार को कोई लेना देना नहीं है।

एक तरफ यात्री ट्रेनों की लेट-लतीफी से परेशान हैं, तो दूसरी तरफ महिला यात्री और बच्चों के लिए ट्रेन में चढ़ना उतरना मुश्किल हो गया है। ट्रेनों में धक्का-मुक्की वाली स्थिति है। लोग खड़े होकर आ रहे हैं। रातभर बाथरुम में बैठ कर छठ व्रती घर आए हैं।

इस दौरान सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सीएम नीतीश आप के ही भरोसे यह सरकार चल रही है। बिहारी के साथ इतना शोषण हुआ है, ट्रेन में आने में टॉयलेट की सीट पर 5-5 और 10-10 लोग बैठकर आए हैं। 10 घंटा तक खाना नहीं खाए हैं। समोसा और पानी पर जी कर आए हैं। इतना भी नैतिकता आप को नहीं दिखती है।

इस दौरान रेल मंत्री पर सवाल खड़े हुए कहा कि क्या रेल मंत्री को इतना भी समझ नहीं आता है कि वह रेल मंत्री है रील से निकले, छठ इतना बड़ा बिहार का पर्व है। विदेश में इसकी मान्यता है छठ पर्व पूरे दुनिया में ही मनाया जाता है। बिहार इसका केंद्र है। आपको इतना समझ में नहीं आता है, सिर्फ चुनाव आ रहा है तो ड्रामा आप लोग का शुरू हो गया है। इस दौरान आदिल हसन ने रेल मंत्री से इस्तीफा की मांग की है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *