AIIMS in-charge Director Dr. Madhavanand took charge | भोपाल एम्स के प्रभारी डायरेक्टर डॉ. माधवानंद ने संभाला पदभार: ​​​​​​​स्टाफ से कहा- मतभेद भूलकर मिलकर काम करें, तभी आगे बढ़ेगा संस्थान – Bhopal News

एम्स दरभंगा के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. माधवानंद कर को एम्स भोपाल का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भोपाल को नया नेतृत्व मिल गया है। एम्स दरभंगा के कार्यपालक निदेशक डॉ. माधवानंद कर ने मंगलवार को एम्स भोपाल के प्रभारी डायरेक्टर का पदभार संभाल लिया। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने अकादमिक ब्लॉक और हॉस्पिटल का निर

.

एम्स भोपाल पिछले कुछ महीनों से प्रशासनिक चुनौतियां और आंतरिक मतभेद चर्चा में रहा है। ऐसे में उन्होंने बैठक में साफ संदेश दिया कि यहां की हर गतिविधि पर मिनिस्ट्री की नजर है। सब आपस में लड़ेंगे तो संस्थान कैसे आगे बढ़ेगा? मतभेद खत्म करें और मिलकर काम करें। यह उनकी कोई व्यक्तिगत रुचि नहीं है। उनका एकमात्र उद्देश्य एम्स भोपाल को देश के अग्रणी स्वास्थ्य संस्थानों में शामिल करना है। यह केवल एक व्यक्ति से नहीं, सभी के सहयोग से संभव होगा।

एम्स दरभंगा के कार्यपालक निदेशक डॉ. माधवानंद कर ने मंगलवार को एम्स भोपाल के प्रभारी डायरेक्टर का पदभार संभाल लिया।

एम्स दरभंगा के कार्यपालक निदेशक डॉ. माधवानंद कर ने मंगलवार को एम्स भोपाल के प्रभारी डायरेक्टर का पदभार संभाल लिया।

दरभंगा एम्स के भी हैं डायरेक्टर डॉ. माधवानंद कर दरभंगा एम्स के डायरेक्टर हैं। फिलहाल दरभंगा में अभी निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि एम्स भोपाल के नए डायरेक्टर की नियुक्ति तक वे अपना अधिक समय यहां देंगे। इससे एम्स भोपाल में चल रहे 100 करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट बिना रुके चलते रहेंगे। जिससे मरीजों को उनका लाभ जल्द मिल सके।

डॉ. कर का अनुभव भी एम्स भोपाल के लिए बड़ा प्लस पॉइंट है। वे एम्स भुवनेश्वर और एम्स जोधपुर में भी काम कर चुके हैं, जहां उन्होंने महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं है। इस व्यापक अनुभव को देखते हुए ही उन्हें एम्स भोपाल की कमान सौंपी गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *