ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने कहा कि हम ग्रासरूट फुटबॉल को मजबूत करने पर ध्यान दे रहे हैंं। पांच जोन (ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ, साउथ व सेंट्रल) में एआइएफएफ फीफा एकेडमी स्थापित कर रहा है. भुवनेश्वर में इसकी शुरुआत हो गयी है। मशहूर फुटबॉ
.
जहां, अंडर-13 आयु वर्ग के बच्चों से ट्रेनिंग शुरू होगी। उन्होंने कहा कि हमारी महिला फुटबॉल टीम ज्यादा बेहतर कर रही है। हमारी टीम जल्द ही फीफा के बड़े टूर्नामेंट में खेल सकती है. वहीं, उन्होंने बताया कि एआइएफएफ अब पॉकेट में फुटबॉल विकसित नहीं कर रही है। हम यूपी, बोरोलैंड, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के अलावा पूरे देश में इस खेल के विकास व आयोजन पर ध्यान दे रहे हैं।कल्याण चौबे ने कहा कि टाटा हमेशा से ही खेल को आगे बढ़ाता रहा है। भारत में खेल के विकास में टाटा घराने के बहुत बड़ा योगदान है। टाटा ग्रुप ने ही सबसे पहले फुटबॉल एकेडमी की शुरुआत और भारत में फुटबॉल की पाइपलाइन तैयार की। लेकिन हम टाटा ग्रुप से गुजारिश करेंगे की वह हमें मदद करें तो हम फुटबॉल को और विकसित कर सकते हैं।
कल्याण चौबे ने कहा कि पहली बार हमारे बैच ने ईस्ट बंगाल को चार गोल और मोहन बागान को एक गोल से हराया। हमलोग रातोंरात अखबारों की सुर्खियों में छा गए। टाटा फुटबॉल अकादमी के15वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करने के लिऐ सोमवार को जमशेदपुर पहुंचे कल्याण चौबे ने टीएफए से जुड़ी कई बातें साझा कीं। कूडी महंती ऑडिटोरियम कदमा में अकादमी के 15वेंं दीक्षांत समारोह कुल 28 कैडेट्स ने अकादमी से ग्रेजुएट की उपाधि प्राप्त की। चाणक्य चौधरी, वाइस प्रेसिडेंट, कॉरपोरेट सर्विसेज, टाटा स्टील ने 2024 के ग्रेजुएशन बैच के सभी सदस्यों को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बधाई दी। इस मौके पर मुकुल विनायक चौधरी और हेमंत गुप्ता भी मौजूद थे।