Aidan Rose enters ‘Bigg Boss 18’ | एडिन रोज की ‘बिग बॉस 18’ में एंट्री: विवियन डिसेना के घमंड को बताया एंटरटेनिंग, खुद को एग्रेसिव मानते हुए कहा- लगाम लगानी होगी

39 मिनट पहलेलेखक: किरण जैन

  • कॉपी लिंक

‘बिग बॉस 18’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री के साथ एडिन रोज हंगामा मचाने को तैयार हैं। बता दें, एडिन एक मॉडल, एक्ट्रेस और डांसर हैं, जो दुबई में पली-बढ़ी और इंटरनेशनल परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं।

वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत में एडिन ने विवियन डिसेना के ऐटिट्यूड, अपने गुस्से की दिक्कत और घर में रिश्तों को लेकर अपनी राय शेयर की।

मुझे लगा, मेकर्स मुझसे मजाक कर रहे हैं

जब एडिन से पूछा कि शो के लिए अप्रोच होने पर उनका पहला रिएक्शन क्या था, तो उन्होंने कहा, ‘सच में, पहले मुझे विश्वास ही नहीं हुआ। इंडस्ट्री में मैंने नाम बनाने की कोशिश की है, और इंटरनेशनल लेवल पर पहचान बनाई है। पर ‘बिग बॉस’ से बड़ा प्लेटफॉर्म भारत में और कोई नहीं है। जब मुझे शो के लिए अप्रोच किया गया तो मैं बहुत एक्साइटेड थी। ये मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है।’

कंटेस्टेंट्स अपनी ही दुनिया में मस्त हैं

शो का प्रीमियर हुए करीब डेढ़ महीने हो चुके है। एडिन की मानें तो शो की असली पहचान इस सीजन में गायब है। उन्होंने कहा, ‘मैंने एपिसोड्स फॉलो किए हैं। मुझे ये दिखा कि कई कंटेस्टेंट्स इसे वैकेशन की तरह ले रहे हैं। उन्होंने अपने कंफर्ट जोन बना लिए हैं और वहीं बने हुए हैं। इतने बड़े शो में आने के बाद भी, ज्यादातर लोग अपनी राय खुलकर नहीं रखते। वो या तो किसी कोने में गॉसिप करते हैं या फुसफुसाते हैं। मुझे लगता है, इस शो की असली पहचान जो बहस और तकरार में है, वो इस सीजन में कहीं गायब है।’

विवियन का घमंड…कुछ हद तक एंटरटेनिंग है

विवियन के बारे में बात करते हुए एडिन ने कहा, ‘मुझे पता है, लोग अक्सर ये बात कर रहे हैं कि विवियन को चैनल और बाकी कंटेस्टेंट्स का फेवर मिलता है। वो हमेशा लाइमलाइट में रहता है, और उसकी हर हरकत पर लोगों की नजर होती है। सच कहूं, तो उसके अंदर एक अलग सा घमंड जरूर है, जो कुछ लोगों को पसंद नहीं आता। कई बार उसका ये एटीट्यूड परेशान भी कर सकता है। लेकिन मुझे लगता है कि ये घमंड और कॉन्फिडेंस ही उसे दूसरों से अलग बनाता है।

अजीब बात ये है कि जहां लोग उसे लेकर नेगेटिव बातें करते हैं, वहीं मुझे वो काफी एंटरटेनिंग लगता है। उसके अंदर एक अलग तरह की एनर्जी है, और उसका ‘टॉक्सिक’ एटीट्यूड भी किसी तरह से आकर्षक लगता है। वो शायद जानता है कि लोगों को कैसे खींचे रखना है।

अब जब मैं खुद इस शो का हिस्सा बनने जा रही हूं और कंटेस्टेंट के तौर पर उससे इंटरेक्ट करूंगी, तो ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि वो मुझे कैसे ट्रीट करता है। मुझे यकीन है कि उससे बात करना एक अलग एक्सपीरियंस होगा। हालांकि, मैं पूरी तरह से खुले दिमाग के साथ जा रही हूं। मेरे लिए हर कंटेस्टेंट वही होगा, जैसा वो मुझे शो में दिखेगा। मैं पहले से किसी को जज नहीं करना चाहती। लेकिन इतना जरूर है कि विवियन के साथ बातचीत और उसके रिएक्शन्स को लेकर मैं थोड़ी एक्साइटेड हूं।’

मुझे गुस्सा जल्दी आ जाता है

एडिन ने माना कि उनकी पर्सनैलिटी के चलते उनके लिए घर के अंदर रहना एक चैलेंज होगा। उन्होंने कहा, ‘मैं स्वभाव से थोड़ी एग्रेसिव हूं। मुझे जल्दी गुस्सा आ जाता है, खासकर जब लोग बिना मतलब की बातों पर उकसाते हैं। मेरे मम्मी-पापा मेरे लिए खुश हैं, पर उन्होंने मुझे चेतावनी दी है कि मैं अपनी हरकतों को कंट्रोल में रखूं, खासकर अपना गुस्सा। अगर घर के अंदर किसी ने मुझे परेशान किया, तो मुझे भी पता है कि मैं जल्द जवाब दे सकती हूं। कोशिश यही होगी कि मैं खुद को संभाल कर रखूं।’

रिलेशनशिप के लिए मुझे मेरी बराबरी का कोई नहीं दिखता

जब पूछा गया कि क्या वो घर में कोई रोमांटिक एंगल ढूंढने की सोच रही हैं, तो एदीन ने हंसते हुए कहा, ‘मैं फिलहाल सिंगल हूं, लेकिन सच कहूं तो, मुझे घर में मेरे लायक कोई नहीं लगता। हां, विवियन, करण और रजत में कुछ बातें पसंद हैं – विवियन का कॉन्फिडेंस, करण का मस्तीभरा अंदाज और रजत की मैच्योरिटी। लेकिन ये सब सिर्फ दोस्ती तक ही रहेगा। रोमांस? अगर आगे और दिलचस्प वाइल्ड कार्ड एंट्रीज आएं, तो देखा जाएगा।’

फिमेल कंटेस्टेंट्स पर राय

एडिन ने फिमेल कंटेस्टेंट्स को लेकर अपनी राय भी शेयर की। उन्होंने बताया, ‘कशिश से मुझे बहुत उम्मीदें थीं। मैंने उनके शोज देखे हैं, वो बहुत ओपिनियन वाली हैं। लेकिन घर में वो थोड़ा पीछे हटती दिख रही हैं, खासकर शिल्पा मैम के सामने। शायद वो खुद को एडजस्ट कर रही हैं, पर ये अच्छा नहीं लग रहा। बाकी औरतों के बारे में कहूं तो, ज्यादातर सेफ खेल रही हैं। एक जो मुझे बिलकुल पसंद नहीं आई, वो है एलिस। वो बहुत फेक लगती है। जैसे वो ईशा के साथ रहती है और फिर पीठ पीछे बुराई करती है, वो सही नहीं है। एक एक्टर होने के नाते, मैं उसकी एक्टिंग देख सकती हूं। उसमें ईर्ष्या की झलक साफ दिखती है।

सलमान खान का नाम लेना मेरे लिए सपने जैसा है

सलमान खान से मिलने को लेकर एडिन काफी उत्साहित है। उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए इस जर्नी का सबसे रोमांचक हिस्सा यही है कि शायद सलमान सर मेरा नाम जानें और मुझे पहचानें। दुबई में हम सलमान या शाहरुख की फिल्म रिलीज को सेलिब्रेशन की तरह मनाते थे। सलमान सर से सुनना, ‘एदीन, वेलकम टू बिग बॉस’, वो मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा सपना पूरा करने जैसा होगा। उस एक पल के लिए भी मैं ये शो जरूर करना चाहूंगी।’

सलमान की पर्सनल लाइफ पर कोई बात नहीं करूंगी

सलमान खान के निजी जीवन को लेकर मेकर्स ने कुछ कहने से मना किया है क्या? इस सवाल पर एडिन ने सीधे कहा, ‘नहीं, किसी ने मुझसे ऐसा कुछ कहने से नहीं रोका है। लेकिन अगर कहा भी होता, तो मैं खुद ही सलमान सर की पर्सनल लाइफ पर कोई कमेंट नहीं करती।’

एडिन को एल्ट बालाजी के शो ‘गंदी बात’ सीजन 4 में उनकी भूमिका के लिए भी जाना जाता है। इसके अलावा, वे तेलुगु फिल्म ‘रावणसुरा’ में भी काम कर चुकी हैं। अब फिल्म मेकर विग्नेश सिवन की फिल्म ‘लव इंश्योरेंस कंपनी’ में काम कर रही हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *