AI-powered Jio smart glasses launched at Reliance Annual Meeting | रिलायंस एनुअल मीटिंग में AI-पावर्ड जियो स्मार्ट ग्लास लॉन्च: खुद से फोटोग्राफी कर सकेगा, सर्च असिस्टेंस ‘रिया’ कंटेंट ढूढ़ेंगी


नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी 48वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के बाद आज (29 अगस्त) भारत में कई इनोवेटिव प्रोडक्ट्स पेश किए। इवेंट में जियो फ्रेम्स पेश किया, जो एक AI-पावर्ड स्मार्ट ग्लास है। ये खुद से फोटोग्राफी कर सकता है।

वहीं, कंपनी ने क्लाउड कंप्यूटर जियो PC पेश भी लॉन्च किया, जो भारत में पहली AI-रेडी क्लाउड-बेस्ड वर्चुअल डेस्कटॉप सर्विस है। इससे आप अपने टीवी को मोडम के जरिए कम्यूटर बना सकेंगे।

इसके अलावा कंपनी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर भी पेश किए। इनमें नया सर्च असिस्टेंस रिया, रिलायंस इंटेलिजेंस, वॉयस प्रिंट, जियोलेन्ज और मैक्सव्यू 3.0 शामिल है। ये फीचर जियो हॉटस्टार एप और दूसरी सर्विसेज में काम आएंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *