Ahmedabad Student Murder Case; Seventh Day School | CCTV Footage | अहमदाबाद के स्कूल में स्टूडेंट के मर्डर का CCTV फुटेज: 7 मिनट तक पेट पकड़े लड़खड़ाता रहा था, 10वीं के क्लासमेट ने मारा था पेपर कटर

अहमदाबाद9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
सेवंथ डे स्कूल में 19 अगस्त को 10वीं स्टूडेंट नयन की उसके ही क्लासमेट ने हत्या कर दी थी। - Dainik Bhaskar

सेवंथ डे स्कूल में 19 अगस्त को 10वीं स्टूडेंट नयन की उसके ही क्लासमेट ने हत्या कर दी थी।

अहमदाबाद के सेवंथ डे स्कूल में 19 अगस्त को 10वीं के स्टूडेंट नयन संतानी की उसके ही क्लासमेट ने हत्या कर दी थी। अब 15 दिनों के बाद वारदात वाली दिन का CCTV फुटेज सामने आया है। फुटेज में नयन लड़खड़ाते हुए पेट पर हाथ रखे एंट्री गेट से वापस स्कूल में दाखिल होता दिख रहा है।

स्कूल के अंदर जाकर वह जमीन पर गिर जाता है। इस दौरान स्कूल स्टाफ या सुरक्षा गार्डों की ओर से नयन की कोई मदद नहीं मिलती। सभी खड़े होकर देखते रहते हैं। इतने में ही नयन की मां और एक अन्य महिला वहां पहुंचती हैं और ऑटो रिक्शा से उसे नजदीक के अस्पताल ले जाती है। हालांकि, कुछ घंटों बाद नयन की मौत हो जाती है।

सीसीटीवी की 3 फुटेज….

एंट्री गेट से नयन लड़खड़ाते हुए स्कूल में दाखिल होता है।

एंट्री गेट से नयन लड़खड़ाते हुए स्कूल में दाखिल होता है।

नयन के जमीन पर गिरते ही स्टूडेंट्स में अफरातफरी मच जाती है।

नयन के जमीन पर गिरते ही स्टूडेंट्स में अफरातफरी मच जाती है।

नयन की मां और कुछ स्टूडेंट्स नयन को उठाकर ऑटो तक ले जाते हैं।

नयन की मां और कुछ स्टूडेंट्स नयन को उठाकर ऑटो तक ले जाते हैं।

वारदात के 7 मिनट तक कोई मदद नहीं मिली थी इस फुटेज से पता चला है कि पेट में कटर लगने के बाद नयन करीब 7 मिनट तक लड़खड़ाता रहा था। इस दौरान उसे तात्कालिक मेडिकल मदद नहीं मिली। अगर समय रहते उसकी मदद हो जाती तो शायद उसकी जान बच जाती।

स्कूल का दावा है कि सिक्युरिटी गार्ड्स और सुपरवाइजर ने समय रहते ही 108 एंबुलेंस को फोन कर दिया था। स्कूल का यह भी दावा है कि प्रिंसिपल 7-8 घंटे तक अस्पताल में रहे और स्कूल के 3 कर्मचारियों ने नयन के लिए रक्तदान भी किया।

पेट में जमा हो गया था ढाई लीटर खून सरदार पटेल अस्पताल के 4 सर्जन समेत 8 डॉक्टरों की टीम द्वारा दी गई मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, पेट के बाहर 1.5 सेंटीमीटर का घाव दिखाई दे रहा था। सर्जरी के दौरान पता चला कि शरीर में ब्लड की आपूर्ति और शरीर से खून जमा करने वाली दो मुख्य नसें भी कट गई थीं।

इससे ज्यादा ब्लीडिंग के कारण पेट में करीब ढाई लीटर खून जमा हो गया था। इसी के चलते काफी कोशिशों के बाद भी उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

नयन के पेट की कई आंतें कट गई थीं। इनसेट में नयन संतानी की फाइल फोटो।

नयन के पेट की कई आंतें कट गई थीं। इनसेट में नयन संतानी की फाइल फोटो।

दोनों स्टूडेंट के बीच थी पुरानी रंजिश पुलिस जांच में पता चला है कि कुछ दिनों पहले दोनों स्टूडेंट्स के बीच कहासुनी हो गई थी। क्लास टीचर ने दोनों को एक-दूसरे से सॉरी भी बुलवाया था। हालांकि, इसके अगले ही दिन फिर दोनों में कहासुनी हो गई थी। पुलिस पूछताछ में आरोपी छात्र ने कबूल किया है कि वह वारदात के लिए वह जेब में थर्माकोल/पेपर कटर लिए स्कूल आ रहा था।

इसी रंजिश का बदला लेने के लिए आरोपी छात्र ने मंगलवार (19 अगस्त) को स्कूल की छुट्टी होते ही नयन पर कटर से हमला कर दिया था।

सरदार पटेल अस्पताल में करीब 4 घंटे के इलाज के बाद नयन की मौत हो गई थी।

सरदार पटेल अस्पताल में करीब 4 घंटे के इलाज के बाद नयन की मौत हो गई थी।

आरोपी स्टूडेंट की फाइल फोटो।

आरोपी स्टूडेंट की फाइल फोटो।

दोस्त ने आरोपी से कहा- अब अंडरग्राउंड हो जा इस मामले में आरोपी छात्र की इंस्टग्राम चैट भी सामने आई है। चैट में सामने वाला साथी कहता है कि तूने चाकू मारा था। वो मर गया है। चाकू नहीं मारना चाहिए था।

इस पर आरोपी स्टूडेंट ने जवाब दिया- छोड़ न, अब जो होगा, वो होगा। इस पर सामने वाला साथी कहता है- अपना ध्यान रखना, तू अंडरग्राउंड हो जा और ये चैट डिलीट कर देना।

लोगों ने प्रिंसिपल समेत पूरे स्टाफ को पीटा हत्या की वारदात से गुस्साए सिंधी समुदाय के लोग, बजरंग दल, विहिप और एबीवीपी के कार्यकर्ता बुधवार सुबह स्कूल पहुंचे थे। करीब दो हजार लोग भी स्कूल के बाहर जुटे थे। इन लोगों ने पहले तो स्कूल के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इसके बाद रेलिंग कूदकर स्कूल के अंदर दाखिल हो गए।

अंदर घुसते ही लोगों ने गार्ड, बस ड्राइवरों को पीटा। गुस्साई भीड़ ने पार्किंग में खड़ी बसों, कारों और दोपहिया वाहनों में भी जमकर तोड़फोड़ की। प्रिंसिपल और अन्य स्टाफ सदस्यों की भी पिटाई की। सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमें स्कूल पहुंची, लेकिन लोग इतने गुस्से में थे कि पुलिसकर्मियों के सामने ही पूरे स्टाफ को पीटते रहे।

वारदात के अगले दिन हुए हंगामे की 5 तस्वीरें…

स्कूल के अंदर घुसकर स्कूल के स्टाफ को पीटते लोग।

स्कूल के अंदर घुसकर स्कूल के स्टाफ को पीटते लोग।

लोगों को स्कूल में घुसने से रोकने की कोशिश करती हुई पुलिस।

लोगों को स्कूल में घुसने से रोकने की कोशिश करती हुई पुलिस।

प्रदर्शन कर रहे लोग रेलिंग गिराकर स्कूल में दाखिल हो गए थे।

प्रदर्शन कर रहे लोग रेलिंग गिराकर स्कूल में दाखिल हो गए थे।

स्कूल स्टाफ की गाड़ियों और स्कूल बसों में जमकर तोड़फोड़ की गई थी।

स्कूल स्टाफ की गाड़ियों और स्कूल बसों में जमकर तोड़फोड़ की गई थी।

पुलिस एक कर्मचारी को बचाकर ले जाने लगी, तब भी लोग उससे मारपीट करते रहे।

पुलिस एक कर्मचारी को बचाकर ले जाने लगी, तब भी लोग उससे मारपीट करते रहे।

———————–

अहमदाबाद के स्कूल में हुई इस वारदात से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

अहमदाबाद स्टूडेंट मर्डर, क्लासमेट की चैट सामने आई:दोस्त बोला- चाकू नहीं मारना था, आरोपी छात्र ने कहा- जो हो गया, वो हो गया

गुजरात के अहमदाबाद में स्कूल में हुए छात्र के मर्डर मामले में इंस्टाग्राम चैट सामने आई है। इसमें आरोपी छात्र का दोस्त कहता है कि चाकू नहीं मारना चाहिए था। इस पर आरोपी स्टूडेंट बोला- जो हो गया, वो हो गया। आरोपी छात्र भी 10वीं का स्टूडेंट है। वारदात 19 अगस्त (मंगलवार) दोपहर की थी। पूरी खबर पढ़ें..

अहमदाबाद में 10वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या:8वीं क्लास के स्टूडेंट ने दिया वारदात को अंजाम, भीड़ ने प्रिंसिपल और स्टाफ को पीटा

गुजरात के अहमदाबाद में सेवेंथ डे स्कूल में 8वीं कक्षा के एक छात्र ने 10वीं कक्षा के एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात मंगलवार दोपहर की है। देर शाम अस्पताल में उसकी मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए करीब 2 हजारों लोगों की भीड़ ने बुधवार सुबह स्कूल का घेराव कर जमकर तोड़फोड़ की। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *