Ahmedabad School Suicide Video; 10th Class Student | Som Lalit School | अहमदाबाद में 10वीं की छात्रा के सुसाइड का VIDEO: क्लास से चाबी का छल्ला घुमाते हुए निकली, चौथी मंजिल की लॉबी से छलांग लगाई

अहमदाबाद10 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
घटना गुरुवार दोपहर 12.30 बजे की है। - Dainik Bhaskar

घटना गुरुवार दोपहर 12.30 बजे की है।

अहमदाबाद शहर के प्राइवेट स्कूल में 10वीं की एक छात्रा ​​​​​के सुसाइड का एक दिन बाद शुक्रवार को VIDEO सामने आया। छात्रा ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी थी। उसके पैर और सिर में गंभीर चोटें आईं। इसके बाद प्राइवेट हॉस्पिटल भर्ती कराया गया।

छात्रा ने इलाज के दौरान गुरुवार देर रात दम तोड़ दिया। हालांकि, स्टूडेंट के सुसाइड की वजह का अब तक पता नहीं चल सका है। स्टूडेंट के स्कूल बैग या घर से भी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

पुलिस ने छात्रा का मोबाइल भी जब्त कर लिया था। साथ ही क्लासमेंट्स, फ्रेंड्स और स्कूल टीचर से भी पूछताछ की जा रही है। उधर, स्कूल प्रशासन ने सुबह से लेकर इस पूरी घटना तक के सारे CCTV फुटेज नवरंगपुरा पुलिस थाने को दिए हैं। CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि छात्रा क्लास से बाहर आकर लॉबी की रेलिंग से नीचे छलांग लगा देती है।

घटना को फुटेज में देखिए…

छात्रा उंगलियों में चाभी का छल्ला घुमाते क्लास से बाहर निकली।

छात्रा उंगलियों में चाभी का छल्ला घुमाते क्लास से बाहर निकली।

टहलते हुए लॉबी की रेलिंग तक पहुंची।

टहलते हुए लॉबी की रेलिंग तक पहुंची।

अचानक ही रेलिंग फांदकर नीचे छलांग लगा दी।

अचानक ही रेलिंग फांदकर नीचे छलांग लगा दी।

स्टूडेंट्स की चीख-पुकार से चौथी मंजिल पर अफरा-तफरी मच जाती है।

स्टूडेंट्स की चीख-पुकार से चौथी मंजिल पर अफरा-तफरी मच जाती है।

15 दिन पहले एक महीने की लीव पर थी शहर के नवरंगपुरा इलाके में स्थित सोम ललित स्कूल से मिली जानकारी के मुताबिक, छात्रा 15 दिन पहले ही एक महीने की छुट्टी के बाद स्कूल लौटी थी। परिवार वालों ने उसका मेडिकल सर्टिफिकेट भी स्कूल में जमा करवाया था।

पिता ही स्कूल छोड़कर गए थे स्कूल की प्रिंसिपल लीना अरोड़ा ने बताया कि गुरुवार सुबह बच्ची के पिता ही उसे स्कूल छोड़कर गए थे। क्लास में कुछ देर बाद ही छात्रा कक्षा में अचानक चीखने-चिल्लाने लगी थी। टीचर ने उसे शांत भी कराया था। उसकी कुछ फ्रेंड्स ने बताया कि वह किसी बात को लेकर सुबह से परेशान थी। हालांकि, उसने किसी को इसका कारण नहीं बताया। इसके बाद लंच टाइम पर दोपहर 12:30 बजे के करीब यह घटना हो गई।

अहमदाबाद शहर के नवरंगपुरा इलाके में स्थित सोम ललित स्कूल।

अहमदाबाद शहर के नवरंगपुरा इलाके में स्थित सोम ललित स्कूल।

आर्थिक रूप से समृद्ध है परिवार नवरंगपुरा पुलिस थाने से मिली जानकारी के मुताबिक, छात्रा के परिवार में माता-पिता और उसका एक छोटा भाई है। पिता की नारणपुरा इलाके में दुकान है। परिवार आर्थिक रूप से भी समृद्ध है और घर में भी किसी बात को लेकर कोई तनाव की स्थिति नहीं थी। शहर के डीईओ ने भी स्कूल से रिपोर्ट मांगी है।

वहीं, लड़की के पिता ने कहा- मेरी बेटी हमेशा की तरह आज भी स्कूल गई थी। सब कुछ रुटीन जैसा ही था। मुझे स्कूल से ही 12:45 पर सूचना मिली तो तुरंत अस्पताल पहुंचा। वहां मालूम हुआ कि उसकी हालत गंभीर है। उसके सिर में भी गंभीर चोट आई थी और बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था।

——————————-

ये खबरे भी पढ़ें…

हरियाणा में पुलिसकर्मी के बेटे ने फंदा लगाया:सुसाइड नोट में लिखा- लव यू पापा, टेंशन मत लेना, बाय-बाय;

हरियाणा के करनाल में 12वीं क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह दिनभर घर में अकेला था, स्कूल और ट्यूशन दोनों नहीं गया। मां कॉलेज में ड्यूटी पर थीं, जबकि पिता गुरुग्राम में ड्यूटी पर थे, वो हरियाणा पुलिस के कर्मचारी हैं। पूरी खबर पढ़ें…

सरकारी-हॉस्टल के कमरे में 9वीं की छात्रा ने किया सुसाइड:स्कूल से लंच करने आई थी, 2 चुन्नी बांधकर फंदा बनाया

स्कूल से लंच करने हॉस्टल गई 9वीं क्लास की छात्रा ने चुन्नी का फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया। वह काफी देर तक स्कूल नहीं लौटी तो उसकी क्लासमेट उसे बुलाने रूम में गई। घुसते ही उसे पंखे से लटका देखा तो बालिका के होश उड़ गए। उसने हॉस्टल और स्कूल प्रशासन को सूचना दी। पूरी खबर पढ़ें…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *