Ahmedabad School Student Murder Case; Knife Stabbing | Seventh Day | अहमदाबाद में 10वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या: 8वीं क्लास के स्टूडेंट ने दिया वारदात को अंजाम, भीड़ ने प्रिंसिपल और स्टाफ को पीटा

अहमदाबाद16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
अहमदाबाद के सेवेंथ डे स्कूल के स्टाफ को पीटते लोग। - Dainik Bhaskar

अहमदाबाद के सेवेंथ डे स्कूल के स्टाफ को पीटते लोग।

गुजरात के अहमदाबाद में सेवेंथ डे स्कूल में 8वीं कक्षा के एक छात्र ने 10वीं कक्षा के एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात मंगलवार दोपहर की है। देर शाम अस्पताल में उसकी मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए करीब 2 हजारों लोगों की भीड़ ने बुधवार सुबह स्कूल का घेराव कर जमकर तोड़फोड़ की।

प्रिंसिपल समेत पूरे स्टाफ को पीटा सिंधी समुदाय के लोग, बजरंग दल, विहिप और एबीवीपी के कार्यकर्ता बुधवार सुबह स्कूल पहुंचे। स्कूल पहुंचते ही लोगों ने पहले तो स्कूल के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके बाद रेलिंग कूदकर स्कूल के अंदिर दाखिल हो गए।

अंदर घुसते ही लोगों ने गार्ड, बस ड्राइवर्स को पीटना शुरू कर दिया। गुस्साई भीड़ ने पार्किंग में खड़ी बसों, कारों और दोपहिया वाहनों में भी जमकर तोड़फोड़ की। प्रिंसिपल और अन्य स्टाफ सदस्यों को भी जमकर पीटा। सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमें स्कूल पहुंची। लेकिन, लोग इतने गुस्से में थे कि पुलिसकर्मियों के सामने ही पूरे स्टाफ को पीटते रहे।

स्कूल में हंगामे और तोड़फोड़ की 5 तस्वीरें…

पुलिस ने बाहर इकट्ठे हुए लोगों को स्कूल में घुसने से रोका।

पुलिस ने बाहर इकट्ठे हुए लोगों को स्कूल में घुसने से रोका।

प्रदर्शन कर रहे जबरदस्ती स्कूल में दाखिल हो गए ।

प्रदर्शन कर रहे जबरदस्ती स्कूल में दाखिल हो गए ।

स्कूल स्टाफ की गाड़ियों और स्कूल बसों में जमकर तोड़फोड़ की गई।

स्कूल स्टाफ की गाड़ियों और स्कूल बसों में जमकर तोड़फोड़ की गई।

पुलिस एक कर्मचारी को बचाकर ले जाने लगी, तब भी लोग उससे मारपीट करते रहे।

पुलिस एक कर्मचारी को बचाकर ले जाने लगी, तब भी लोग उससे मारपीट करते रहे।

स्कूल में तोड़फोड, स्टाफ को पिटाई के दौरान कुछ लोग 'न्याय दो' की तख्तियां लिए भी नजर आए।

स्कूल में तोड़फोड, स्टाफ को पिटाई के दौरान कुछ लोग ‘न्याय दो’ की तख्तियां लिए भी नजर आए।

पुलिस के सामने भी स्टाफ को पीटते रहे लोगों में इतना गुस्सा था कि जब पुलिस कर्मचारियों को बचा रही थी, तब भी भीड़ उन्हें पीटती रही। लोगों ने पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी। बाद में लोग सड़क पर बैठ गई और जमकर हंगामा किया।

सूचना मिलते ही मणिनगर विधायक, डीसीपी बलदेव देसाई और एसीपी स्कूल पहुंचे। बजरंग दल, विहिप और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने स्कूल में जय श्री राम के नारे लगाए। करीब एक घंटे के हंगामे के बाद भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा। फिलहाल हालात कंट्रोल में हैं।

आरोपी स्टूडेंट की फाइल फोटो।

आरोपी स्टूडेंट की फाइल फोटो।

दोनों स्टूडेंट के बीच थी पुरानी रंजिश खोखरा पुलिस थाने के अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिन पहले इन दोनों स्टूडेंट्स के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए आरोपी मंगलवार को चाकू छिपाकर लाया था। स्कूल की छुट्टी होते ही उसने 10वीं के स्टूडेंट पर हमला कर दिया।

घायल छात्र के पेट में गंभीर घाव हो गए थे। उसे मणिनगर के एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। लेकिन ज्यादा खून बह जाने के चलते उसकी जान नहीं बच सकी। यहां मृतक और आरोपी नाबालिग हैं, इसलिए उनके नाम उजागर नहीं किए गए हैं।

————————————-

क्राइम से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

मनीषा की डेडबॉडी दिल्ली भेजी गई:तीसरी बार AIIMS में पोस्टमॉर्टम होगा

हरियाणा के भिवानी की लेडी टीचर मनीषा की हत्या हुई या उसने आत्महत्या की, इसका राज अब CBI खोलेगी। सरकार ने मनीषा डेथ मिस्ट्री की जांच CBI को सौंपने का ऐलान कर दिया है। CM नायब सैनी ने कहा कि परिवार की मांग पर जांच CBI को सौंपी जा रही है। पूरी खबर पढ़ें.. भोपाल में बी.टेक छात्र की सरेराह चाकू मारकर हत्या:ड्यूटी से लौटते समय हमलावरों ने किया वार

भोपाल के बिलखिरिया इलाके में सरेराह बी.टेक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना गुरुवार की देर रात की है। शुक्रवार की सुबह घायल युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बिलखिरिया पुलिस ने हत्या कायम कर जांच शुरू कर दी है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *