Ahmedabad Modi Stadium Bomb Threat Case; Rene Joshilda | Chennai Employee | 11 राज्यों में ब्लास्ट की धमकियां भेजने वाली लड़की अरेस्ट: बॉयफ्रेंड को फंसाने की रची थी साजिश, साइबर टूल्स व सोशल इंजीनियरिंग में एक्सपर्ट थी आरोपी – Gujarat News

रेनी जोशील्डा ने देश के 12 राज्यों में धमकी भरे 21 ईमेल भेजे थे।

देश भर में कई जगह बम धमाकों की धमकियां देने वाली महिला को चेन्नई से अरेस्ट किया है। अहमदाबाद साइबर क्राइम यूनिट ने बताया कि महिला ने अपने प्रेमी को फंसाने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों में बम धमकी वाले ईमेल भेजे थे। इन मेल में गुजरात के नरेंद्र मोदी

.

प्रेमी को फंसाने के लिए रची थी साजिश चेन्नई की रहने वाली रेनी जोशील्डा रोबोटिक्स में ग्रेजुएट है और डेलॉइट में सीनियर कंसल्टेंट के तौर पर काम करती है। रेनी अपने ऑफिस में काम करने वाले एक युवक से एकतरफा प्रेम करती थी। लेकिन, वह युवक किसी और लड़की से प्रेम करता था। इसी साल युवक ने उस लड़की से शादी कर ली। इसी बात से बौखलाई रेनी ने उसे फंसाने के लिए इस साजिश को अंजाम दिया।

रोबोटिक्स में ग्रेजुएट है आरोपी लड़की चेन्नई की रहने वाली रेनी जोशील्डा रोबोटिक्स में ग्रेजुएट है। अभी वह डेलॉयट में सीनियर कंसल्टेंट के तौर पर काम करती है। रेनी ने अपनी पहचान और पता छिपाने के लिए फर्जी ईमेल आईडी, वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) और डार्क वेब का इस्तेमाल किया।

अहमदाबाद के जिनेवा स्कूल को भेजे गए मेल का स्क्रीन शॉट

अहमदाबाद के जिनेवा स्कूल को भेजे गए मेल का स्क्रीन शॉट।

अहमदाबाद के जिनेवा स्कूल को भेजे गए मेल का स्क्रीन शॉट।

11 राज्यों की पुलिस तलाश रही थी अहमदाबाद के जेसीपी क्राइम ब्रांच शरद सिंघल ने बताया कि रेनी धमकियां भेजने के लिए दिविजप्रभाकर और पाकिस्तानवेब जैसे नामों का इस्तेमाल कर फर्जी ईमेल का इस्तेमाल करती थी। वह इसके लिए डार्क वेब, वीपीएन और वर्चुअल नंबर का इस्तेमाल करती थी। रेनी ने देश के 11 राज्यों में धमकी भरे ईमेल भेजे थे। इस तरह इन 11 राज्यों की पुलिस रेनी की तलाश में जुटी हुई थी।

आईपी और डार्क वेब से पूरा ढांचा खड़ा किया था रेनी ने अहमदाबाद के दिव्य ज्योत स्कूल, बीजे मेडिकल कॉलेज, जिनेवा स्कूल और नरेंद्र मोदी स्टेडियम को भी बम से उड़ाने की धमकी के ईमेल भेजे थे। इसके चलते अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच की टीम भी जांच में जुटी थी। जांच टीम ने पाया कि रेनी ने अलग-अलग आईपी और डार्क वेब से पूरा ढांचा खड़ा किया था। इनकी मदद से उसने ईमेल और व्हाट्सएप ग्रुप तैयार किए थे। इन्हीं के जरिए वह देश के अलग-अलग राज्यों में धमकियों वाले ईमेल और वॉट्सएप मैसेजेस भेजा करती थी।

साइबर क्राइम की पैनी नजर ने उसे फंसाया जेसीपी क्राइम ब्रांच शरद सिंघल ने बताया कि रेनी की एक गलती ने ही हमें उस तक पहुंचा दिया। दरअसल, उसे लगा था कि वह डार्क वेब पर अदृश्य रहेगी। लेकिन हमारी साइबर क्राइम यूनिट की डार्क वैब और वीपीएन पर पैनी नजर थी। दरअसर, रेनी साइबर टूल्स और सोशल इंजीनियरिंग में ट्रेंड थी। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद आईटी में करियर बनाने वाली रेनी ने अपने टैलेंट का गलत काम में इस्तेमाल किया। उसने पिछले कुछ महीनों में देश के 11 राज्यों में इस तरह के धमकी भरे ईमेल भेजे थे। रेनी ने अब तक कुल 21 ईमेल मिले हैं। इस मामले में कोई और शामिल है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए जांच जारी है।

IPL के दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी थी

14 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को उड़ाने की धमकी मिली थी।

14 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को उड़ाने की धमकी मिली थी।

आईपीएल मैच से पहले 14 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद एजेंसियों में हड़कंप मच गया था। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) को यह ईमेल मिला था। अहमदाबाद पुलिस के उच्च अधिकारियों और बम निरोधक दस्ते की टीम ने स्टेडियम की जांच की थी। शुरुआती जांच में पता चला था कि जीसीए को भेजा गया ईमेल जर्मनी-रोमानिया के सर्वर से भेजा गया था।

जिनेवा लिबरल स्कूल में बम की धमकी दी थी

अहमदाबाद के जिनेवा स्कूल की फोटो।

अहमदाबाद के जिनेवा स्कूल की फोटो।

अहमदाबाद में आईपीएल फाइनल के दौरान ही अहमदाबाद के जिनेवा लिबरल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल मिला था। मेल में कहा गया था कि साल 2023 में हैदराबाद के एक होटल में लड़की से हुए रेप मामले में पुलिस ठीक से जांच नहीं कर रही है। पुलिस का ध्यान खींचने के लिए इस स्कूल को बम से उड़ा दिया जाएगा।

———————————————-

ये खबर भी पढ़ें…

नरेंद्र मोदी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी:पाकिस्तान से आया था GCA को ईमेल

गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) को पाकिस्तान से एक ईमेल आया है, जिसमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम को विस्फोट कर उड़ाने की धमकी दी गई है। जीसीए ने अहमदाबाद पुलिस को इसकी सूचना दी और अहमदाबाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और बम निरोधक दस्ते की एक टीम ने स्टेडियम में जांच की है। पूरी खबर पढ़ें..

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *