Ahmedabad Bulldozer Action Photos Update; Bangladeshi | Gujarat Police | अहमदाबाद में बांग्लादेशी घुसपैठियों के अवैध निर्माण पर एक्शन: गुजरात हाईकोर्ट ने भी स्टे की याचिका ठुकराई, सरकार बोली- चार बांग्लादेशी अलकायदा से जुड़े

अहमदाबाद3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
अहमदाबाद के शाहआलम इलाके के पास चंडोला तालाब क्षेत्र में गुजरात पुलिस अवैध निर्माण पर कार्रवाई कर रही है। - Dainik Bhaskar

अहमदाबाद के शाहआलम इलाके के पास चंडोला तालाब क्षेत्र में गुजरात पुलिस अवैध निर्माण पर कार्रवाई कर रही है।

अहमदाबाद के चंडोला तालाब क्षेत्र में मंगलवार से बांग्लादेशी घुसपैठियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है। गुजरात पुलिस ने सोमवार रात से ही तैयारियां शुरू कर दी थीं। यहां 50 बुलडोजर और 36 डंपर लगाए गए हैं। अब तक की 2000 वर्ग गज यानी 18 हजार वर्ग फुट में फैले क्षेत्र के अतिक्रमण को साफ किया जा चुका है। पुलिस, क्राइम ब्रांच, एसओजी, साइबर क्राइम और एसआरपी की टीमें इलाके में तैनात हैं।

गुजरात हाईकोर्ट ने स्टे की याचिका खारिज की हाईकोर्ट में इस मेगा डिमॉलिशन पर स्टे लगाने की याचिका दाखिल की गई थी। लेकिन, इस याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। यहां रहने वाले लोगों ने याचिका में कहा था कि कानूनी प्रक्रिया और नियमों का पालन किए बिना तोड़फोड़ की जा रही है। याचिकाकर्ताओं ने यह भी दावा किया था कि यहां रहने वालों के बांग्लादेशी होने के ठोस सबूत नहीं हैं।

सरकार ने कहा- 4 बांग्लादेशी अलकायदा से जुड़े हाईकोर्ट में सुबह 11 बजे से 12.30 बजे तक चली सुनवाई के दौरान सरकार ने भी अपना पक्ष रखा। सरकारी वकील ने कोर्ट से कहा कि देश की सुरक्षा के लिहाज से यह कार्रवाई जरूरी है। यहां रहने वाले चार बांग्लादेशियों के अलकायदा से जुड़े होने का भी खुलासा हुआ है। राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जांच एजेंसी ने इनसे जुड़ी पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है।

इसके अलावा यहां रहने वाले लोग लोग चोरी-डकैती, ड्रग्स स्मगलिंग से जुड़े हुए हैं। ज्यादातर महिलाएं वेश्यावृत्ति में लिप्त हैं और बच्चों को भी वेश्यावृत्ति में धकेला जा रहा है। चंदोला झील के आसपास बनी इन बस्तियों में रहने वाले सैकड़ों बांग्लादेशियों ने नकली दस्तावेज बनवा रखे हैं। कागजातों की जांच कर इन्हें डिपोर्ट करने की कार्रवाई की जा रही है।

इलाके से 890 संदिग्ध बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया गया पुलिस ने बीते दो दिन में इस इलाके से 890 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इनमें से 143 लोगों की पहचान बांग्लादेशी नागरिकों के रूप में हुई है। यह कार्रवाई पहलगाम हमले के बाद शुरू की गई है। हिरासत में लिए गए लोगों को क्राइम ब्रांच के ऑफिस लाया गया है। जांच में कईयों के पास से फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड जब्त किए गए हैं। चौंकाने वाली बात तो यह है कि इनमें से कई बिना अटके गुजराती भी बोलते हैं।

कार्रवाई से जुड़ी 4 तस्वीरें…

करीब 1200 हेक्टेयर में फैला हुआ यह पूरा इलाका आपराधिक गतिविधियों के लिए भी बदनाम है।

करीब 1200 हेक्टेयर में फैला हुआ यह पूरा इलाका आपराधिक गतिविधियों के लिए भी बदनाम है।

चंदोला झील और उसके आसपास के क्षेत्र को मिनी बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है।

चंदोला झील और उसके आसपास के क्षेत्र को मिनी बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है।

मंगलवार सुबह बांग्लादेशी घुसपैठियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है।

मंगलवार सुबह बांग्लादेशी घुसपैठियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है।

सोमवार देर रात से ही बुलडोजर और डंपर इलाके में तैनात किए गए थे।

सोमवार देर रात से ही बुलडोजर और डंपर इलाके में तैनात किए गए थे।

मंगलवार सुबह तक 50 बुलडोजर और 36 डंपर पहुंचे।

मंगलवार सुबह तक 50 बुलडोजर और 36 डंपर पहुंचे।

पुलिस, क्राइम ब्रांच, एसओजी, साइबर क्राइम और एसआरपी की टीमें इलाके में तैनात हैं।

पुलिस, क्राइम ब्रांच, एसओजी, साइबर क्राइम और एसआरपी की टीमें इलाके में तैनात हैं।

मिनी बांग्लादेश कहा जाता है चंदोला झील का यह इलाका अहमदाबाद में दाणीलीमडा रोड पर स्थित चंदोला झील और उसके आसपास के क्षेत्र को मिनी बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है। यह क्षेत्र 1200 हेक्टेयर में फैला हुआ है। यह पूरा इलाका आपराधिक गतिविधियों के लिए भी बदनाम है। जब भास्कर की टीम यहां पहुंची तो देखा कि सभी छोटी और संकरी गलियां गंदगी से पटी पड़ी थीं।

कुछ गलियां तो इतनी संकरी थीं कि वहां से साइकिल भी नहीं गुजर सकती थी। भास्कर की टीम एक स्थानीय नेता की मदद से पैदल बंगालीवास पहुंची। यह वही बंगाली बस्ती है जहां पश्चिम बंगाल से आए मुसलमान सालों से रह रहे हैं। इन बांग्लादेशी घुसपैठियों के चलते यहां के आस-पास रह रहने भारतीय मुसलमानों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

अवैध बांग्लादेशियों को बसाने वाले लल्ला बिहारी पुलिस जांच में पता चला है कि मूल रूप से अजमेर का रहने वाला लल्ला बिहारी ही पैसे लेकर यहां अवैध बांग्लादेशियों को बसाता था। लल्ला बिहारी यहां शेड वाले छोटे कमरे, दुकानें और गोदाम बनवाकर उन्हें किराए पर देता था। वह बांग्लादेशियों के लिए छोटे-मोटे काम धंधे का इंतजाम भी करता था। इसके लिए उसने बाकायदा एक पैकेज बना रखा था। परिवारों को बसाने के लिए तो वह 10 से 12 लाख रुपए तक लेता था। इस पैकेज के तहत वह बांग्लादेशियों के लिए रहने से लेकर उनके फर्जी डॉक्यूमेंट्स भी तैयार करवाता था।

2000 गज के फार्महाउस को देख चौंके कमिश्नर कार्रवाई के लिए पहुंचे पुलिस कमिश्नर एक जगह आकर चौंक गए, जब उन्होंने झुग्गियों के बीच 2000 वर्ग गज में फैला एक शानदार फार्महाउस देखा। यह आलीशान फार्महाउस लल्ला बिहारी का था। हालांकि, बीते शनिवार से शुरू हुई बांग्लादेशियों के पकड़ने की मुहिम से पहले ही फरार हो गया, जिसे अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने आज गिरफ्तार कर लिया।

अवैध बांग्लादेशियों को बसाने वाले लल्ला बिहारी के फॉर्म हाउस पर चला बुलडोजर।

अवैध बांग्लादेशियों को बसाने वाले लल्ला बिहारी के फॉर्म हाउस पर चला बुलडोजर।

शनिवार रात 12 बजे से रविवार सुबह 6 बजे तक पुलिस की रेड पहलगाम हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सभी राज्य सरकारों को विदेशी नागरिकों की पहचान करने और उन्हें वापस भेजने का निर्देश दिया था। इसके बाद गुजरात सरकार ने पुलिस क्राइम ब्रांच को राज्य के बड़े शहरों और गांवों में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों को तुरंत हिरासत में लेने को कहा।

पुलिस का ऑपरेशन शनिवार रात 12 बजे शुरू हुआ और सुबह 6 बजे तक चला। अहमदाबाद में 457 और सूरत में करीब 100 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने हिरासत में लिए लोगों की परेड निकाली और सबको पैदल लेकर हेडक्वार्टर पहुंची।

फिलहाल, सभी के दस्तावेजों की जांच चल रही है। कुछ लोगों के पास से भारतीय आधार कार्ड भी मिले हैं। पुलिस ने सभी के फोन भी जब्त कर लिए हैं। अभी पूछताछ की जा रही है। वैध दस्तावेज नहीं मिले तो सरकार सबको उनके देश भेजेगी।

सूरत पुलिस की 6 टीमों में शामिल करीब 100 पुलिसकर्मियों ने विदेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई की।

सूरत पुलिस की 6 टीमों में शामिल करीब 100 पुलिसकर्मियों ने विदेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई की।

अहमदाबाद में 454 लोगों को रस्सी के घेरे के बीच क्राइम ब्रांच के ऑफिस ले जाया गया।

अहमदाबाद में 454 लोगों को रस्सी के घेरे के बीच क्राइम ब्रांच के ऑफिस ले जाया गया।

—————————–

गुजरात में बांग्लादेशियों पर कार्रवाई से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

गुजरात में 1 हजार से ज्यादा बांग्लादेशी हिरासत में:सीक्रेट मीटिंग के बाद शुरू हुआ ‘ऑपरेशन क्लीन सिटी’

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देशभर में विदेशी नागरिकों के खिलाफ एक्शन शुरू हो गया है। गुजरात के अहमदाबाद (890) और सूरत (134) में पुलिस ने शनिवार को महिलाओं और बच्चों सहित करीब एक हजार अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को हिरासत में लिया। वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर उन्हें भारत से निकाला जाएगा। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *