1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

अहान पांडे ने यशराज प्रोडक्शन की फिल्म सैयारा से ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड डेब्यू किया है। हालांकि एक समय ऐसा था जब आदित्य चोपड़ा की फिल्म बनने में लगातार देरी होती जा रही थी। इस समय कई दूसरे प्रोड्यूसर्स अहान पांडे को लॉन्च करना चाहते थे, लेकिन दादी की एक ख्वाहिश के चलते अहान ने यशराज प्रोडक्शन की इसी फिल्म के बनने का इंतजार किया। हाल ही में द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए इंटरव्यू में अहान ने इसकी वजह बताई है।
अहान ने कहा, ‘मुझे लगता है ऐसा मैंने अपनी दादी के लिए किया। वो मेरे बहुत क्लोज थीं, जिन्हें मैंने खो दिया। यशराज फिल्म मेरे लिए सपना थी। ये वो सिनेमा था, जिसे मैं देखकर बड़ा हुआ, वो सिनेमा जिससे मेरे जुड़ने का मेरी दादी ने सपना देखा था। वो हमेशा मुझे राज कहती थीं। मेरी बहन (अलाना) का हिंदू नाम चांदनी है, जो फिल्म चांदनी (यशराज प्रोडक्शन की फिल्म) पर रखा गया है। मेरा हिंदू नाम यश है, हम सब यशराज लवर्स हैं।’
फिल्म की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने इसी पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि आदित्य चोपड़ा को अहान को लॉन्च करने में देरी हो रही थी। तब उन्होंने अहान के पैरेंट्स को बुलाकर कहा था कि दूसरे प्रोडक्शन हाउस अहान के साथ फिल्म बनाना चाहते हैं और उन्हें अहान को लॉन्च करने में देरी होगी। वो चाहें तो दूसरी फिल्में कर सकते हैं। इस पर अहान ने आदित्य चोपड़ा (यशराज प्रोडक्शन) के लिए इंतजार करने का फैसला किया था।

अहान पांडे की दादी स्नेहलता का निधन साल 2021 में हुआ है।
इस पर अहान ने कहा, ‘जब आदि सर (आदित्य चोपड़ा) ने मुझसे पूछा, तो यह सहज था क्योंकि मुझे विश्वास था कि यह मेरी तकदीर है। यह बस मेरा बचपन का सपना था, मैंने इन एक्टर्स को अपनी पूरी जिंदगी देखा है, उनकी नकल की है, उन्हें आदर्श माना है और वही मेरी प्रोफेशनल लाइफ का पहला चैप्टर बन गया। मैं जानता हूं जब मैं पीछे मुड़कर देखूंगा और बहुत खुश रहूंगा तो मेरी दादी भी बहुत खुश होंगी। यह उनका सपना था कि मैं एक्टर बनूं, मैं लेखक बनना चाहता था। कहीं न कहीं, मैंने यह उनके लिए किया।’