कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने एक फरियादी महिला को गोशाला की जमीन पर अतिक्रमण न होने का आश्वासन दिया। उन्होंने महिला के हाथ पर ही लिखकर यह आदेश दिया कि कोई भी गोशाला के काम को नहीं रोकेगा और वे 4 तारीख को वहां पहुंचेंगे।
.
यह घटना आज, सोमवार को जयपुर एयरपोर्ट स्थित चाय की थड़ी पर हुई जनसुनवाई के दौरान सामने आई। दौसा से आई एक महिला ने गोशाला की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत की थी। मंत्री ने मौके पर ही उसके हाथ पर लिखा, “कोई भी गौशाला का कार्य नहीं रोकेगा।” उन्होंने अपने हस्ताक्षर भी किए। महिला निकट पुरी, सिकराय, दौसा से जनसुनवाई में जयपुर पहुंची थी।

मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने महिला के हाथ पर ही लिखकर यह आदेश दिया कि कोई भी गोशाला के काम को नहीं रोकेगा और वे 4 तारीख को वहां पहुंचेंगे।
उन्होंने जनसुनवाई की और लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान बिजली और पानी से संबंधित सर्वाधिक शिकायतें सामने आईं। मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के तत्काल समाधान के निर्देश दिए।
यहां देखें फोटोज

मंत्री ने महिला के हाथ पर आश्वासन लिखने के बाद अपने हस्ताक्षर भी किए।

मुलाकात के दौरान महिला ने किरोड़ी के लिखित आश्वासन के बाद मंत्री के साथ फोटो खिंचवाई।

जयपुर एयरपोर्ट स्थित चाय की थड़ी पर किरोड़ीलाल मीणा ने जनसुनवाई की।
