तिलक नगर इलाके में रहने वाली कृषि कॉलेज की महिला प्रोफेसर के यहां चोरी हो गई। वे राखी मनाने भोपाल गई थीं और घर की चाबी पड़ोसी को दे गई थीं। चोरी के बाद पड़ोसी ने वीडियो कॉल कर उन्हें घर की हालत दिखाई। पुलिस के अनुसार डॉ. निशा सप्रे की शिकायत पर जांच की
.
18 अगस्त को दोनों बेटों के साथ भोपाल गई थीं। 20 अगस्त को पड़ोसी डॉ. मुकेश सक्सेना ने फोन कर बताया कि घर के ताले टूटे पड़े हैं। इंदौर आकर देखा तो सोने का मंगलसूत्र, झुमके, बालिया, कंगन, सोने के सिक्के सहित चांदी की ज्वेलरी और नकदी चोरी हो चुके थे। पुलिस आसपास के कैमरों से फुटेज लिए हैं।
लसूड़िया पुलिस को प्रतीक श्रीवास्तव रास टाउनशिप ने बताया कि कोई बदमाश 7 ग्राम सोने की चेन, चांदी के 7 सिक्के, एक एलईडी व 10,000 रुपए ले गया। वहीं, सदर बाजार की पंतवैध कॉलोनी में अमरसिंह के घर से चोर दो मोबाइल, चांदी के 2 कड़े और 4000 रुपए ले गए।
कनाड़िया में भी चोरी
कनाड़िया पुलिस ने दिलीप बदनारे संजना पार्क की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया है। घटना 17 से 21 अगस्त के बीच की है। दिलीप ने बताया वे परिवार के साथ राखी मनाने बीना गए थे। लौटे तो देखा कोई बदमाश सोने की 2 अंगूठी, एक जोड़ सोने की एयरिंग्स, चांदी के बर्तन, चांदी की 4 जोड़ बिछिया, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, एक घड़ी और 25,000 रुपए नकद ले गया।
इसी कॉलोनी के मकान नंबर-9 में भी चोर घुसे थे। हालांकि, वहां घर मालिक ने कुछ दिन पहले ही सामान शिफ्ट कर दिया था। इसलिए चोरों को कुछ नहीं मिला।