Agricultural officials took 8 samples of seeds and pesticides | कृषि अधिकारियों ने लिए बीज व कीटनाशी के 8 नमूने: जांच के लिए लैबोरेट्री भेजे जाएंगे, गुणवत्ता की जांच के लिए अभियान – Dausa News


खरीफ मौसम पूर्व सघन गुण नियंत्रण अभियान के तहत मंगलवार को कृषि अधिकारी अशोक कुमार मीना, धर्म सिंह गुर्जर व सूरज कंवर ने बांदीकुई व बसवा बाजार स्थित खाद – बीज विक्रेताओं के विक्रय परिसरों एवं गोदामों का निरीक्षण कर बीज व कीटनाशी के 8 नमूने लिए। जिन्हे

.

कृषि अधिकारियों ने आदान विक्रेताओं को किसानों को उचित दर पर गुणवत्तापूर्ण बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही अनियमितता करने वाले खाद-बीज विक्रेताओं को कार्रवाई की हिदायत दी।

उन्होंने बताया कि किसान अधिकृत विक्रेताओं से ही बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक खरीदे व कृषि आदानों की गुणवत्ता से संबंधित किसी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत कृषि विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाए, ताकि अनियमितता करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *