Agricultural equipment beneficiaries will be selected through lottery | लॉटरी के माध्यम से कृषि यंत्र लाभार्थियों का होगा चयन: बलरामपुर कलेक्ट्रेट सभागार में लाटरी प्रक्रिया का आयोजन, दर्शन पोर्टल पर बुकिंग – Balrampur News


बलरामपुर में लॉटरी के माध्यम से कृषि यंत्र लाभार्थियों का चयन होना है। जिसको लेकर आज कलेक्ट्रेट सभागार में लॉटरी प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। इस प्रक्रिया में वे लोग शामिल होंगे, जिनके द्वारा 9 सितंबर से 23 अक्टूबर तक दर्शन पोर्टल पर बुकिंग किया गया है

.

लाभार्थियों का चयन ई-लाटरी के माध्यम से

वहीं मामले पर उप निदेशक कृषि बलरामपुर नरेन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष वर्ष 2024-25 में सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन एवं अन्य कृषि यंत्रीकरण योजना में नौ सितंबर से 23 अक्टूबर तक दर्शन पोर्टल पर बुकिंग किए गए कृषि यंत्र के लाभार्थियों का चयन ई-लाटरी के माध्यम से किया जाना है।

जिसको लेकर आज कलेक्ट्रेट सभागार में ई-लाटरी प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। जिले के सभी किसान जिन्होंने कृषि यंत्रों के लिए आवेदन किया है। वे निर्धारित समय पर कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित रहें। जिससे ई-लॉटरी प्रक्रिया सम्पन्न हो सके। उन्होंने कहा कि जो किसान ई-लाटरी प्रक्रिया में अनुपस्थित होंगे। उनको माना जाएगा कि उन्हें आपत्ति नहीं है। प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *