Agra Hotel; Haryana Gurugram Couple Dog Missing Case | हरियाणा में डॉगी पर 50 हजार इनाम: एयर इंडिया के कर्मचारी ने रास्ते से उठाकर पाली, फाइव स्टार होटल से भागी – Rewari News

पोस्टर दिखाकर डॉगी को खोजकर लाने की गुहार लगाता कपल।

हरियाणा में गुरुग्राम के रहने वाले एक कपल की मादा डॉगी उत्तर प्रदेश के शहर आगरा में लापता हो गई। यह कपल आगरा घूमने गया था और वहां के फाइव स्टार होटल ताज व्यू में ठहरा था। होटल में पालतू जानवरों को संभालने की फैसिलिटी होने के चलते कपल ने अपने डॉगी को

.

जब पति-पत्नी लौटे तो डॉगी गायब थी। इस कपल को उस डॉगी से इतना लगाव था कि उन्होंने उसे ढूंढकर लाने वाले को 50 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है। इसके लिए कपल 10 दिन तक आगरा में ही रुका। अब कपल गुरुग्राम लौट आया है, लेकिन डॉगी नहीं मिली। कपल अब भी डॉगी की वापसी की आस लगाए हुए है।

कपल की डॉगी, जिसे खोजने की गुहार लगाई जा रही। - फाइल फोटो

कपल की डॉगी, जिसे खोजने की गुहार लगाई जा रही। – फाइल फोटो

पेट सिटिंग चार्ज देकर होटल लाया था कपल गुरुग्राम के हुडा सिटी मेट्रो स्टेशन के पास रहने वाले दीपायन घोष ने बताया है कि वह एयर इंडिया के कर्मचारी हैं। 1 नवंबर को वह अपनी पत्नी कस्तूरी पात्रा के साथ आगरा घूमने गए थे। आगरा में उन्होंने होटल ताज व्यू में रूम बुक किया। वह अपने साथ 2 पेट डॉगी भी लेकर गए थे, क्योंकि ताज पेट फ्रेंडली होटल है।

ऐसे में उन्होंने होटल में पेट सिटिंग सर्विसेज भी दी। इसके लिए 2 हजार रुपए सर्विस चार्ज भी दिया गया। 3 नवंबर को अपने दोनों डॉगी को होटल स्टाफ के हवाले कर आगरा से फतेहपुर सीकरी घूमने गए।

दौड़ता हुए होटल से भागी डॉगी दीपायन ने बताया कि उनके पास सुबह 11 बजे होटल से कॉल आया कि उनकी एक डॉगी भाग गई है। उनकी डॉगी का नाम ग्रेहाउंड है और देसी नस्ल है। सूचना मिलने के बाद करीब एक बजे वह वापस होटल पहुंचे और डॉगी को खोजा, लेकिन डॉगी नहीं मिली।

होटल स्टाफ ने बताया कि डॉगी सुबह 9 बजे के करीब शहर की तरफ दौड़ते हुए भागी। आगरा के पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी का केस दर्ज कराया गया। इसके बावजूद डॉगी का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद कपल ने ढूंढने वाले को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की।

आगरा शहर में लगवाए डॉगी के लापता होने और इनाम की घोषणा के पोस्टर।

आगरा शहर में लगवाए डॉगी के लापता होने और इनाम की घोषणा के पोस्टर।

50 हजार रुपए इनाम के पोस्टर लगवाए दीपायन ने बताया कि उनकी पत्नी और उन्हें डॉगी से खास लगाव है। जब से उनकी डॉगी ग्रेहाउंड लापता हुई है, उसके बाद से ही वह काफी परेशान हैं। उसकी तलाश में उन्होंने आगरा में उसके लापता होने के पोस्टर तक चस्पा किए।

शुरुआत में डॉगी को खोजकर लाने वाले को 10 हजार रुपए इनाम की घोषणा की थी, लेकिन जब डॉगी का कुछ पता नहीं चला तो उसकी इनामी राशि बढ़ाकर 30 हजार रुपए कर दी गई। बाद में कपल ने डॉगी को लाने वाले को 50 हजार रुपए इनाम देने के पोस्टर लगवाए।

आखिरी बार ताज मेट्रो स्टेशन के पास दिखी कपल के मुताबिक वह करीब 7 दिन तक डॉगी को आगरा में ही तलाशते रहे। जगह-जगह CCTV कैमरे चेक किए। आखिरी बार उसकी लोकेशन आगरा में ही ताज मेट्रो स्टेशन पर दिखी। यहां एक रिक्शा वाले ने उसे आखिरी बार देखा था।

दीपायन और कस्तूरी आगरा शहर में तमाम जगह घूमे और अपने डॉगी की फोटो लगे पोस्टर लोगों को बांटे। दीपायन घोष ने अपील की है कि यदि किसी को ग्रेहाउंड दिखे तो मोबाइल नं. 7838899124 या ताज सुरक्षा पुलिस स्टेशन से संपर्क करें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *