After the collision, the youth was beaten up, his gold earrings, silver chain and cash were snatched | टक्कर के बाद युवक को पीटा, सोने की बालियां, चांदी की चेन व कैश छीना – Ludhiana News

बाइक से टक्कर के बाद आरोपियों ने युवक से बुरी तरह मारपीट की। उन लोगों ने युवक से सोने की बालियां, चांदी की चेन, मोबाइल व 3 हजार रुपए छीन लिए। थाना मोती नगर की पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों के नाम सुखकर्ण, रान

.

यह वारदात आशियाना कॉलोनी, राम नगर के रहने वाले जगरूप सिंह के साथ हुई। जगरूप का कहना है कि घटना 11 अप्रैल की है। वह अपने बाइक पर सोहन करियाणा स्टोर जा रहा था। रास्ते में उसके बाइक की आरोपी सुखकर्ण की बाइक से टक्कर हो गई। इसे लेकर ही आरोपियों ने उससे मारपीट की और उससे सामान छीन लिया और धमकियां देते हुए फरार हो गए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *