After getting information about the affair with sister, the lover was paraded naked। koderma news | बहन से अफेयर की सूचना पर ब्वॉयफ्रेंड को नंगा घुमाया: आरोपियों ने पिटाई का वीडियो कर दिया था वायरल, तीन गिरफ्तार – koderma News

कोडरमा में युवक को सरेआम पीटने, नंगा घुमाने और वीडियो वायरल करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। घटना के मुख्य आरोपी अभय कुमार उर्फ मिष्टी को जब यह पता चला कि युवक का उसकी बहन के साथ अफेयर चल रहा है तो प्रेमी को मंदिर

.

अभय अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लड़कों के पीटने का वीडियो डालता है। अभय के पिता होम गार्ड सिपाही हैं और फिलहाल पदमा (हजारीबाग) में पोस्टेड हैं।

पकड़े गए आरोपियों में अभय कुमार उर्फ मिष्टी के अलावे पियूष कुमार और संजू राम उर्फ संजय राम शामिल हैं। जबकि इस घटना में शामिल अन्य अभियुक्त अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

अभय अपने सोशल मीडिया अकाउंट में ऐसे वीडियो भी अपलोड करता है।

अभय अपने सोशल मीडिया अकाउंट में ऐसे वीडियो भी अपलोड करता है।

क्या था मामला पीड़ित युवक की मां ने 8 दिसंबर को पुलिस को लिखित आवेदन दिया था। उन्होंने बताया था कि उनका छोटा बेटा, अभय की बहन से प्रेम करता है। यह बात जब अभय को पता चली तो उसने धोखे से युवक को देवी मंडप रोड स्थित मंदिर प्रांगण में बुलाया।

जब युवक वहां पहुंचा तो उसने देखा कि अभय के साथ 10-12 उसके अन्य साथी लाठी-डंडा व धारदार हथियार और पिस्टल लेकर घात लगाए बैठे हुए थे।

आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

अभय के साथियों ने मोबाइल से बनाया था वीडियो

युवक को देखते ही उस पर अभय टूट पड़ा और उसकी खूब पिटाई की। इसके बाद युवक को नंगा कर पूरे मंदिर परिसर में घुमाया। इन सारी घटनाओं को अभय के साथियों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और 7 दिसंबर को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वीडियो शेयर कर दिया।

पीड़ित की मां ने बताया कि उनका बेटा इस घटना के बाद से ही सदमें में है और वह खुद में काफी शर्मिन्दगी महसूस कर रहा है। उन्हें डर है कि वह कहीं किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दे दे।

QuoteImage

ऐसे कृत्य करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस हमेशा सख्त रहेगी और वे किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। इस मामले में लिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनकी तलाश में है, जल्द ही वे गिरफ्त में होंगे। -अनुदीप सिंह, एसपी

QuoteImage

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *