मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में रोड ऐक्सिडेंट घायल एक व्यक्ति के ड्रेसिंग करने के बाद कर्मी ने 900 रुपए का मांग किया। जिसके बाद मरीज के परिजनों ने खूब हंगामा किया। हादसे हादसे में जख्मी चकिया के भूलन राय को एसकेएमसीएच लाया गया था। जहां ड्रेसिंग की गई।
.
जख्मी का भतीजा रामपुकार ने बताया कि अरेराज से पूजा के बाद आने के दौरान ऑटो पलट गई। जिसमें चाचा के हाथ में काफी चोट आई। इलाज के लिए निजी अस्पताल से एसकेएमसीएच भेजा गया था। जहां ड्रेसिंग के बाद कर्मियों ने पैसा की मांग की। कर्मियों ने तुमने टांका लगाने का सामान खरीद कर नहीं दिया था। सामान का पैसा मांग रहा हूं।
एसकेएमसीएच में जख्मी से इलाज के बाद कर्मियों ने मांगे पैसे।
इस मामले को लेकर कंट्रोल रूम में भी इसकी शिकायत की। अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच के बाद दोषी कर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। एसकेएमसीएच उपाधीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि लोगों के हमेशा जरूरक किया जाता है। अस्पताल में सभी व्यवस्था निशुल्क है।
अभी तक मामले की संज्ञान में नहीं आया है। मीडिया से मामले की जानकारी प्राप्त हुई है तो मामले की जांच कर उचित करवाई की जाएगी।