After dressing the wound of a road accident victim in SKMCH, the worker demanded Rs 900, | SKMCH में कर्मियों ने की 900 रुपए की मांग: मुजफ्फरपुर में परिजनों ने किया जमकर हंगामा, निशुल्क होता है लोगों का इलाज – Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में रोड ऐक्सिडेंट घायल एक व्यक्ति के ड्रेसिंग करने के बाद कर्मी ने 900 रुपए का मांग किया। जिसके बाद मरीज के परिजनों ने खूब हंगामा किया। हादसे हादसे में जख्मी चकिया के भूलन राय को एसकेएमसीएच लाया गया था। जहां ड्रेसिंग की गई।

.

जख्मी का भतीजा रामपुकार ने बताया कि अरेराज से पूजा के बाद आने के दौरान ऑटो पलट गई। जिसमें चाचा के हाथ में काफी चोट आई। इलाज के लिए निजी अस्पताल से एसकेएमसीएच भेजा गया था। जहां ड्रेसिंग के बाद कर्मियों ने पैसा की मांग की। कर्मियों ने तुमने टांका लगाने का सामान खरीद कर नहीं दिया था। सामान का पैसा मांग रहा हूं।

एसकेएमसीएच में जख्मी से इलाज के बाद कर्मियों ने मांगे पैसे।

एसकेएमसीएच में जख्मी से इलाज के बाद कर्मियों ने मांगे पैसे।

इस मामले को लेकर कंट्रोल रूम में भी इसकी शिकायत की। अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच के बाद दोषी कर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। एसकेएमसीएच उपाधीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि लोगों के हमेशा जरूरक किया जाता है। अस्पताल में सभी व्यवस्था निशुल्क है।

अभी तक मामले की संज्ञान में नहीं आया है। मीडिया से मामले की जानकारी प्राप्त हुई है तो मामले की जांच कर उचित करवाई की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *