After Dhebar area, bulldozers ran on Malviya Road | ढेबर के इलाके के बाद मालवीय रोड में चला बुलडोजर: रायपुर में 32 दुकानों पर हुई कार्रवाई, सड़कों से अतिक्रमण हटाकर सामान किया जब्त – Raipur News

रायपुर में प्रशासक की नियुक्ति के बाद लगातार बुलडोजर कार्रवाई शहर में देखने को मिल रही है। निवर्तमान मेयर एजाज ढेबर के वार्ड में बैजनाथ पारा इलाके में कार्रवाई के बाद जिला प्रशासन, पुलिस और निगम की टीम ने ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए मालवीय र

.

कलेक्टर और नगर निगम प्रशासक गौरव सिंह और नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर मालवीय रोड और पेटीलाइन की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। 32 दुकानों पर कार्रवाई करते हुए उसे हटाया गया और सड़क पर कब्जा करके रखे गए सामानों की जब्ती की गई।

इससे पहले नगर निगम की टीम बैजनाथ पारा इलाके में पहुंची थी।

इससे पहले नगर निगम की टीम बैजनाथ पारा इलाके में पहुंची थी।

इससे पहले बैजनाथ पारा में हुई थी कार्रवाई

इससे पहले अमला एजाज ढेबर के वार्ड बैजनाथपारा में कार्रवाई करने पहुंचा था। यहां सड़कों के किनारे अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की गई। निगम की टीम ने 95 अवैध दुकानों पर कार्रवाई करते हुए तोड़ा है। साथ ही 40 हजार का जुर्माना किया गया है। इसके अलावा गंदगी फैलाने वालों पर भी कार्रवाई हुई।

साथ ही बैजनाथ पारा को नो-वेंडिग जोन करने की हिदायत दी गई। बैजनाथ पारा के आसपास के सभी मार्गों से अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई। अब वहां से आवाजाही करने वाले वाहन चालकों को कोई भी दिक्कतें नहीं होगी। दुपहिया और चारपहिया वाहनों की आवाजाही अब सुगम होगी।

यह अभियान सतत जारी रहेगा। साथ ही जुर्मानें की कार्रवाई भी निरंतर जारी है। कलेक्टर ने कहा कि जिन स्थानों में वर्तमान में कार्रवाई की गई है, उन स्थानों में दोबारा अतिक्रमण नहीं होनी चाहिए और जोन अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण करें और साफ-सफाई भी निरंतर होनी चाहिए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *