After 15 years, director Subhash Kapoor fulfilled his promise. | डायरेक्टर सुभाष कपूर ने निभाया वादा: विपिन शर्मा बोले- ‘महारानी 4’ और ‘फैमिली मैन 3’ मिलना दोस्ती और भरोसे का नतीजा है

54 मिनट पहलेलेखक: वीरेंद्र मिश्र

  • कॉपी लिंक

‘तारे जमीन पर’ ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘कार्तिक कॉलिंग कार्तिक’ जैसी कई फिल्मों से अपनी खास पहचान बना चुके एक्टर विपिन शर्मा इन दिनों वेब सीरीज ‘महारानी 4’ और ‘फैमिली मैन 3’ में नजर आ रहे हैं। ‘महारानी 4’ में प्रधानमंत्री सुधाकर श्रीनिवास जोशी के किरदार को विपिन ने राजनीति और परिवार के बीच की जद्दोजहद को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया है।

वहीं ‘द फैमिली मैन 3’ में भी उनकी खास भूमिका है। दोनों वेब सीरीज में काम मिलने के बारे में बात करते हुए विपिन कहते हैं यह सब दोस्ती और आपसी भरोसे का ही नतीजा है। हाल ही में विपिन ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की, पेश है कुछ प्रमुख अंश…

सवाल- वेब सीरीज ‘महारानी 4’ में प्रधानमंत्री का किरदार निभाना आपके लिए कितना खास रहा और इस किरदार के लिए आपने किस तरह की तैयारी की?​​

जवाब: इस किरदार की सबसे खास बात ये है कि मैं डायरेक्टर सुभाष कपूर से पिछले 15 साल से जुड़ा हूं। हमारी दोस्ती बहुत पक्की है। भले हमने पहले कभी साथ काम नहीं किया, लेकिन हमेशा संपर्क में रहे। सुभाष भाई ने कहा था कि जब कोई शानदार रोल मिलेगा, तो वो मुझे जरूर बुलाएंगे। और अब वही वादा पूरा हुआ। इसलिए मेरे लिए ये किरदार दोस्ती और भरोसे का नतीजा है।

सवाल: प्रधान मंत्री के किरदार के लिए क्या आपने किसी को जेहन सोचा था?

जवाब: प्रधान मंत्री के किरदार के लिए किसी और को सोचने की बजाय मैंने खुद को देखा। किरदार के कर्मों से नहीं, उसकी वजह से इंसान को महत्त्व देता हूँ। पॉलिटिशियन, गैंगस्टर, डॉक्टर या कोई भी हो, किरदार की असली अहमियत उसकी वजह में होती है। जिसे मैं अपनी अंदर की शक्ति से निभाने की कोशिश करता हूं।

सवाल: ‘महारानी 4’ में काम करते वक्त हुमा कुरैशी के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा? आप तो उन्हें काफी समय से जानते हैं?

जवाब: बहुत अच्छा रहा। हुमा बहुत ही दयालु और उदार इंसान हैं, अपने काम को लेकर बहुत समर्पित हैं। मैं उनसे पहली बार ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ की वर्कशॉप में मिला था। अनुराग कश्यप ने 10 दिन की वर्कशॉप रखी थी, वहीं हुमा पहली बार दिल्ली से आई थीं। उस फिल्म में उनका काम देखकर मैं बहुत प्रभावित हुआ था।

इसके बाद हम दोनों ने ‘लव शव ते चिकन खुराना’ में भी साथ काम किया था, जो समीर शर्मा ने डायरेक्ट की थी। हालांकि उस फिल्म में हमारे बहुत सीन साथ नहीं थे। हमारा रिश्ता काफी पुराना है और हर बार मिलने पर यही बात होती थी कि एक दिन साथ काम करेंगे। आखिर जब .’महारानी 4′ की पहली रीडिंग हुई, तो हम दोनों बहुत खुश थे कि अब सच में साथ काम करने का मौका मिला।

सवाल: ‘द फैमिली मैन 3′ के लिए आपको कैसे चुना गया, और इस सीरीज का हिस्सा बनना आपके लिए कितना मायने रखता है?

जवाब: यह किस्सा काफी दिलचस्प है। दरअसल, फैमिली मैन की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। मैं एक स्क्रीनिंग में कृष्णा डी.के.) से मिला था। उन्होंने ‘शोर इन द सिटी’ नाम से एक शॉर्ट फिल्म बनाई थी। बाद में उसी नाम से फिल्म भी भी बनाई। उस शॉर्ट फिल्म की स्क्रीनिंग में ही मेरी मुलाकात कृष्णा से हुई, और वह फिल्म मुझे बहुत पसंद आई।

मुझे जब किसी का काम अच्छा लगता है, तो मैं कोशिश करता हूं कि ऐसे लोगों से संपर्क बनाए रखूं। कृष्णा भी हमेशा मैसेज का जवाब देते थे, जबकि मुंबई में ज्यादातर लोग काम में इतने व्यस्त रहते हैं कि जवाब नहीं दे पाते।

हम लंबे समय तक टच में रहे। फिर एक दिन अचानक उनका फोन आया कि तीन-चार दिन बाद शूट करना है, क्योंकि जिस एक्टर को रोल करना था, वह किसी वजह से नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने मुझसे कहा कि “तुम्हें आना होगा।” मैं तुरंत चला गया।

शुरुआत में मेरा किरदार इतना बड़ा नहीं था, पहले सीजन 2 में चाय वाला सीन काफी मशहूर हो गया। फिर किरदार और भी विकसित हुआ, और अब हम सीजन 3 तक पहुँच गए हैं। यह सब दोस्ती और आपसी भरोसे का ही नतीजा है।

सवाल: आपने कई बड़े निर्देशकों के साथ काम किया है। किसके साथ काम करना सबसे आसान रहा और फ्रीडम मिला?

जवाब: अनुराग कश्यप के साथ काम करना बहुत सहज लगता है। वो ज्यादा जोर नहीं डालते कि सीन ऐसे ही करो। सुधीर मिश्रा भी ऐसे ही हैं। वो एक्टर को स्पेस देते हैं। दिबाकर बनर्जी के साथ भी मेरा अच्छा अनुभव रहा। लेकिन सुभाष कपूर के साथ काम करना तो बिल्कुल अलग ही तरह का रहा। उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा।

उनका काम करने का तरीका बहुत दिलचस्प है। वो आपको आपकी सीमाओं से बाहर ले जाते हैं। आपको नया तरीके से सोचने और करने के लिए प्रेरित करते हैं। यही बात मुझे बहुत अच्छी लगी और इस अनुभव का मैंने खूब आनंद लिया।

सवाल: अपने आपने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में कुछ बताएं?

जवाब: अभी मेरी एक फिल्म ‘किस-किस को प्यार करूं-2’ आएगा। इसके अलावा मैं अपना खुद का एक प्रोजेक्ट शुरू कर रहा हूं, जिसकी कहानी मैंने कोविड के दौरान लिखी थी। इस फिल्म को खुद ही प्रोड्यूस और डायरेक्ट कर रहा हूं। इसके अलावा फिल्म में एक खास किरदार भी निभा रहा हूं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *