After 13 years of struggle, Narsinghgarh got a central school | 13 साल संघर्ष के बाद नरसिंहगढ़ को मिला केंद्रीय विद्यालय: विधायक मोहन शर्मा ने किया उद्घाटन, अस्थाई भवन में शुरू पांचवीं तक की पढ़ाई – rajgarh (MP) News

राजगढ़ जिले का नरसिंहगढ़ शनिवार को ऐतिहासिक पल का साक्षी बना, जब 2012 से चल रहा संघर्ष आखिरकार सफलता में बदल गया। विधायक मोहन शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर और फीता काटकर केंद्रीय विद्यालय का शुभारंभ किया। यह विद्यालय फिल

.

उद्घाटन समारोह में नगरवासियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम में एसडीएम सुशील कुमार, तहसीलदार विराट अवस्थी, जनपद सीईओ राजीव मिश्रा, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र बापू, भरत झवर, शिव वैध समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से डिप्टी कमिश्नर (भोपाल रीजन) किरण मिश्रा, असिस्टेंट कमिश्नर विजय वीर सिंह और राजगढ़ जिले की केंद्रीय विद्यालय प्रिंसिपल रोमा सांखला सहित टीम ने भी शिरकत की।

विधायक मोहन शर्मा ने कहा, “नरसिंहगढ़ में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना नगर के हर नागरिक की तपस्या का परिणाम है। बाधाएं आईं, मुश्किलें आईं, लेकिन सबकी एकजुटता ने यह सपना साकार कर दिखाया। यह विद्यालय आने वाले समय में हमारे बच्चों की पढ़ाई और भविष्य को नई दिशा देगा।”

बता दें कि केंद्रीय विद्यालय के लिए भूमि पहले ही आवंटित हो चुकी है और जल्द ही स्थायी भवन का निर्माण शुरू होगा। उद्घाटन के मौके पर बच्चों और अभिभावकों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी, क्योंकि अब उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर अपने ही शहर में मिलने जा रहा है।

देखिए तस्वीरें…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *