स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
साल 2023, भारत में दुनिया की टॉप-10 टीमों के बीच वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट ODI वर्ल्ड कप खेला गया। इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान से किसी को मैच में जीत की उम्मीद नहीं थी। कई दिग्गजों का मानना था कि टीम 2019 की तरह ही टूर्नामेंट में सभी मैच हारेगी।
अफगानिस्तान अपने शुरुआती दो मैच हारा और टीम के लिए 2019 वर्ल्ड कप से चल रहा हार का सिलसिला कायम रहा। हालांकि, अफगानिस्तान ने हार नहीं मानी और उलटफेर का दौर शुरू कर दिया। टीम ने इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और नीदरलैंड को हराकर सेमीफाइनल की दावेदारी ठोक दी। फिर, टीम की उम्मीदें ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने दोहरा शतक लगाकर खत्म कर दी।
हालांकि, अफगानिस्तान के चले इन उलटफेरों से भरे लगातार मैचों के बीच एक टीम थी, जिसने अफगानिस्तान को बड़ी शिकस्त दी। वो थी न्यूजीलैंड। कीवियों ने अफगानिस्तान को 149 रन से हराया था। आज उसी अफगानिस्तान का मुकाबला न्यूजीलैंड से होने जा रहा है। अब तक अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत का इंतजार है।
टीम को वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 हार और एक शिकस्त टी-20 वर्ल्ड कप में मिली।
दोनों टीमों के इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स और रिकॉर्ड्स से पहले मैच डिटेल्स…
अफगानिस्तान Vs न्यूजीलैंड 8 जून, प्रोविडेंस स्टेडियम, गयाना टॉस: 4:30 AM, मैच स्टार्ट : 5:00 AM
टी-20 में एक बार भिड़ी हैं दोनों टीमें
टी-20 फॉर्मेट में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच इकलौता मुकाबला साल 2021 के वर्ल्ड कप में हुआ था। इस मुकाबले में भी अफगानिस्तान करारी हार से बच गई थी। हालांकि, मुकाबला न्यूजीलैंड ने ही जीता था।
इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की। न्यूजीलैंड महज 56 के स्कोर पर 4 विकेट ले चुका था। अफगानिस्तान नाजुक स्थिती में था। टीम को यहां नजीबुल्लाह जादरान ने बचाया था। उन्होंने पांचवें नंबर पर आकर 48 बॉल में 73 रन बनाए और अफगानिस्तान की पारी को 128 रन के सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया। हालांकि, न्यूजीलैंड ने 18.1 ओवर में 8 विकेट रहते आसान चेज कर लिया था।
अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 मुकाबले में 3 विकेट लेने वाले ट्रेंट बोल्ट प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।
मैच की अहमियत- टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड का पहला मैच है। वहीं, अफगानिस्तान का दूसरा। अफगानिस्तान की टीम युगांडा के खिलाफ पहला मुकाबला जीतने के बाद विनिंग मोमेंटम के साथ आएगा। अफगानिस्तान अगर जीता तो सुपर-8 में जगह बनाने की दावेदारी कर सकता है।
टॉस का रोल- मौजूदा टूर्नामेंट में बल्लेबाजों को इस मैदान पर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मूवमेंट मिलेगा, वहीं बीच के ओवरों में स्पिनर उपयोगी साबित हो सकते हैं। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।
टी-20 क्रिकेट में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के टॉप प्लेयर्स …
स्टार्स पर नजरें…
न्यूजीलैंड
1. फिन एलन – पिछले 12 महीनों में फिन एलन ने न्यूजीलैंड के लिए शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं, 167 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी भी की। वे पिछले 1 साल में शतक लगाने वाले इकलौते कीवी बल्लेबाज है।
2. टिम साउदी- टिम साउदी ने शानदार फॉर्म दिखाते हुए पिछले 1 साल में सबसे ज्यादा विकेट लिए है। उनके नाम 16 मैचों में 23 विकेट हैं।
3.जेम्स नीशम- IPL से गायब, जेम्स (जिमी) नीशम भी वर्ल्ड कप में नजर आएंगे। नीशम ने न्यूजीलैंड के लिए 10 मैचों में 156 रन बनाए हैं।
अफगानिस्तान
1.इब्राहिम जादरान- इब्राहिम पिछले 12 महीनों में टीम के टॉप स्कोरर है। 15 मैचों में उन्होंने 444 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल है।
2. अजमतुल्लाह ओमरजई – पिछले 1 साल में टीम के टॉप विकेटटेकर हैं। उन्होंने 15 मैचों में 18 विकेट लिए। साथ ही 166 रन भी बनाए।
3. रहमनुल्लाह गुरबाज- विकेटकीपर बल्लेबाज गुरबाज के ने पिछले 15 मैचों में 433 रन बनाए हैं।
पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, लॉकी फर्ग्यूसन, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट।
अफगानिस्तान : राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नईब, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।