Afg Vs SA T20 World Cup Semifinal Records Update; Rashid Khan | Mohammad Nabi | टी-20I में अफगानिस्तान का सबसे छोटा टोटल: मोहम्मद नबी टीम के लिए सबसे ज्यादा डक होने वाले खिलाड़ी बने

स्पोर्ट्स डेस्क7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टी-20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान ने अपना टी-20I का सबसे छोटा 56 रन का टोटल बनाया। इस टोटल को साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट रहते पूरा कर लिया और अपने पहले वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई।

अफ्रीका की ओर से मार्को यामसन, तबरेज शम्सी, एनरिक नॉर्त्या ने शानदार गेंदबाजी की। इसी के साथ टी-20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में नॉर्त्या साउथ अफ्रीका के टॉप विकेट टेकर बन गए।

इस मैच में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा डक बनाने का भी रिकॉर्ड्स बनाया।

मैच में बने रिकॉर्ड्स…

1. अफगानिस्तान का टी-20I में सबसे छोटा टोटल
टी-20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान टीम 56 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। यह उनका टी-20 इंटरनेशनल में सबसे छोटा स्कोर रहा। इससे पहले टीम ने 2014 के टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ 72 रन बनाए थे।

2. फजलहक फारूकी टी-20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन के टॉप विकेट टेकर
अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी ने इस सीजन शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 8 मैचों में 17 विकेट लिए। इस मैच में उन्होंने क्विंटन डीकॉक को आउट किया। इसी के साथ वह टी-20 वर्ल्ड कप के किसी एक एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के वानिन्दु हसरंगा को पीछे छोड़ा है।

3. अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा डक होने वाले खिलाड़ी बने नबी
मोहम्मद नबी इस मुकाबले में बिना खाता खोले ही आउट हो गए। उन्हें कगिसो रबाडा ने बोल्ड किया। इसके साथ ही नबी टी-20I में अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा डक (0 पर आउट) होने वाले खिलाड़ी बने। राशिद खान, गुलबदीन नाइब और रहमनुल्लाह गुरबाज 7 बार 0 पर आउट हो चुके हैं।

4. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे छोटा टोटल बनाने वाली टीम बनी अफगानिस्तान
साउथ अफ्रीका पहली बार किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। इस मैच में टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने अफगानिस्तान को दूसरे ओवर से ही बैकफुट पर धकेल दिया और उबरने का मौका नहीं दिया।

अफगानिस्तान टीम 56 का स्कोर ही बना सकी। यह टी-20I में अफ्रीका के खिलाफ किसी टीम का सबसे छोटा टोटल रहा। इससे पहले श्रीलंका ने उन्हें सबसे कम 77 रन का टागरेट दिया था।

5. टी-20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में साउथ अफ्रीका के टॉप विकेट टेकर बने नॉर्त्या
टी-20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में एनरिक नॉर्त्या ने दो विकेट लिए। इसके साथ ही वह साउथ अफ्रीका के लिए टी-20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा 13 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने इमरान ताहिर को पीछे छोड़ा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *