Administration’s preparations for Naimish Corridor are in full swing | नैमिष कॉरिडोर को लेकर प्रशासन की तैयारियां तेज: सीतापुर के नैमिष चक्रतीर्थ पर हटाया गया अतिक्रमण, दुकानों को किया गया ध्वस्त – Sitapur News

सीतापुर में विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल नैमिषारण्य में ललिता देवी मंदिर से लेकर चक्रतीर्थ तक बनने वाले कॉरिडोर के कार्य को लेकर अतिक्रमण हटाने के कार्यो में प्रशासन ने तेजी लाई है। यहां उप निदेशक पर्यटन कल्याण सिंह एवं उपजिलाधिकारी मिश्रिख पंकज सक्सेना

.

काशी कॉरिडोर और अयोध्या राम मंदिर की तर्ज पर विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार नैमिष कॉरिडोर भी बनाने जा रही है। इसी के चलते प्रदेश सरकार नैमिषारण्य तीर्थ को एक नया स्वरूप देने के विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसी को देखते हुए कुछ दिनों पहले स्थानीय प्रशासन ने कॉरिडोर क्षेत्र में आने वाले समस्त दुकानदारों को चिह्नित करके उन्हें हटाने के भी निर्देश देकर नोटिस दी थी। इसी के चलते गुरुवार देर शाम तक समस्त प्रशासनिक अमला नैमिषारण्य के चक्रतीर्थ पहुंचकर चिह्नित दुकानों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गयी।

इस दौरान स्थानीय लोगों के चेहरे पर मायूसी देखने को मिली। अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन पूरी तैयारी से पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा। परंतु स्थानीय लोगों द्वारा कोई विरोध नहीं किया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान उप निदेशक पर्यटन कल्याण सिंह, उपजिलाधिकारी मिश्रिख पंकज सक्सेना, राजस्व निरीक्षक, नैमिषारण्य थाना प्रभारी पंकज तिवारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *