प्रतापगढ़ नगर परिषद की ओर से आज अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर परिषद के दस्ते ने दुकानदारों द्वारा सड़क पर रखे सामान को हटाने के साथ ही दुकानदारों को दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी। इस दौरान कई दुकानदारों के पास से प्लास्टिक की
.
नगर परिषद के स्वास्थ्य निरीक्षक विकास चनाल ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर आज शहर के कृषि मंडी रोड, आजाद चौक सहित कई स्थान से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान नगर परिषद के दस्ते ने व्यापारियों को सड़क पर अतिक्रमण नहीं करने के लिए समझाइश की। इसके साथ ही दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर सामान जब्त करने की हिदायत दी। इस दौरान दस्ते द्वारा कुछ व्यापारियों का सड़क पर रखा सामान जप्त किया गया। इस कार्रवाई के दौरान कुछ दुकानदार नगर परिषद के दस्ते से उलझते नजर आए। नगर परिषद के दस्ते ने इस दौरान प्लास्टिक की थैलियां भी जब्त कर व्यापारियों के चालान बनाए।