Aditi Rao Hydari Siddharth Engagement Venue Details | 400 Year Old Temple | मां के कहने पर अदिति ने अनाउंस की थी एंगेजमेंट: 400 साल पुराने मंदिर में की सिद्धार्थ से सगाई, पोस्ट शेयर कर दिया था सरप्राइज

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने बीते 28 मार्च को एक्टर सिद्धार्थ से एंगेजमेंट की है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सभी को सरप्राइज देते हुए यह अनाउंसमेंट की थी।

अब एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने मां के कहने पर अपनी एंगेजमेंट अनाउंस की थी। आदिति ने बताया कि उन्होंने 400 साल पुराने फैमिली टेम्पल में जाकर पूजा की और वहीं एँगेजमेंट की थी।

अदिति ने यह फोटो शेयर करते हुए लिखा था- He said yes! E. N. G. A. G. E. D.’ एक्ट्रेस ने बताया था कि यह फोटो उनके घर पर कैप्चर किया गया था।

अदिति ने यह फोटो शेयर करते हुए लिखा था- He said yes! E. N. G. A. G. E. D.’ एक्ट्रेस ने बताया था कि यह फोटो उनके घर पर कैप्चर किया गया था।

‘मेरी हर खास चीज की शुरुआत मंदिर से होती है’
बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में अदिति ने कहा, ‘मेरी लाइफ में जो भी स्पेशल होता है उसकी शुरुआत मुझे एक स्पेशल जगह से करनी थी। तेलंगाना में हमारा एक फैमिली टेम्पल है श्री रंगापुर मंदिर, जो 400 साल पुराना है। मैं वहां गई स्पेशल पूजा की और वहीं हमने एंगेजमेंट कर ली।’

मां विद्या राव के साथ अदिति राव हैदरी।

मां विद्या राव के साथ अदिति राव हैदरी।

मां बोलीं- नॉनस्टॉप कॉल आ रहे हैं
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि इसके बाद कई तरह की अफवाहें शुरू हो गईं जिनसे बचने के लिए उनकी मां ने उनसे एंगेजमेंट अनाउंस करने के लिए कहा था।

अदिति ने कहा- ‘इसके बाद कई तरह की अफवाहें शुरू हो गईं और उन्हें क्लियर करने के लिए हमने तय किया कि हम इंस्टाग्राम पर एक फोटो अपलोड करके अनाउंसमेंट कर देते हैं।

मेरी मां ने मुझे कॉल करके बोला कि प्लीज लोगों को बता दो, कॉल आ रहे हैं नॉनस्टॉप।’

भंसाली निर्देशित 'हीरामंडी' 1 मई को OTT पर रिलीज हुई है।

भंसाली निर्देशित ‘हीरामंडी’ 1 मई को OTT पर रिलीज हुई है।

अदिति और सिद्धार्थ ने 2021 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था। एक्ट्रेस हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज हीरामंडी में नजर आ रही हैं।

इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

अदिति राव हैदरी ने अभी नहीं की शादी:अभी तक सिर्फ सगाई हुई; सिद्धार्थ के साथ फोटो पोस्ट कर लिखा- उसने हां कह दिया

अदिति राव हैदरी ने अभी शादी नहीं की है। उन्होंने बस एँगेजमेंट की है। कल ऐसी खबर आई थी कि सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी ने तेलंगाना के श्रीरंगापुरम जिले के रंगानायक स्वामी मंदिर में गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *