11 घंटे पहलेलेखक: उमेश कुमार उपाध्याय
- कॉपी लिंक

संजय लीला भंसाली निर्देशित बहुचर्चित वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में दिग्गज कलाकारों के साथ अध्ययन सुमन नवाब जोरावर और नवाब जुल्फिकार का यंगर रोल प्ले कर रहे हैं। इसमें उनके सबसे ज्यादा सीन ऋचा चड्ढा और मनीषा कोइराला के साथ है। यह सीरीज 1 मई यानी कि आज OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है। अध्ययन सुमन ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की है।
हीरामंडी में अपने किरदार के बारे में बताइए?
मैं नवाब जोरावर का किरदार प्ले कर रहा हूं। मेरे फादर शेखर सुमन नवाब जुल्फिकार का किरदार निभा रहे हैं। मैं यंगर जुल्फिकार का किरदार भी प्ले कर रहा हूं। कुल मिलाकर ‘हीरामंडी’ में दो किरदार निभा रहा हूं। शो और किरदार के बारे में इतना सकता हूं कि भंसाली साहब ने ऐसा शो बनाया है, जो हिंदुस्तान में अब तक देखा नहीं गया है।
जोरावर नंबर वन का अय्याश और बहुत एरोगेंट है। वह सिर्फ अपने आप से मोहब्बत करता है। ऋचा चड्ढा जोरावर से प्यार करती हैं। वह हीरामंडी में काम करती है। जोरावर उन्हें शादी का वादा करके बाद में किसी और से शादी कर लेता है, जो उसकी हैसियत की होती है। यह बहुत ग्रे किस्म और पावर पावरफुल कैरेक्टर है। जुल्फिकार नवाब के हेड हैं। जुल्फिकार का किरदार पिता शेखर सुमन निभा रहे हैं। उसके बारे में वही ज्यादा बता सकते हैं। जुल्फिकार 25-30 साल के थे, वह किरदार में प्ले कर रहा हूं।

आपका सिलेक्शन और रिजेक्शन का सिलसिला काफी लंबा रहा।इसमें कास्ट कैसे हुए?
कई ऑडिशन देने पड़े, जो बहुत लंबा प्रोसेस रहा। ऑडिशन देने के बाद पहली बार में रिजेक्ट हो गया था। मेरी खुशकिस्मती की सिलेक्ट हो गया, पर इसे लेकर अभी भी अचंभित हूं कि शो में कैसे साइन कर लिया गया। दरअसल, भगवान पर विश्वास रखता हूं। उन्होंने 15 साल बाद मुझे पावरफुल कैरेक्टर प्ले करने के लिए दिया है। मैं ग्रेटफुल हूं। आशा करता हूं कि इस बार मुझे जो मौका मिला है, इस पर खरा उतरूंगा, क्योंकि शो में दिल से काम किया है। एक्टर की लाइफ में कब और क्या होगा, यह पता नहीं होता है, इसलिए हाथ में जो भी काम है, उसे दिल से करना बहुत जरूरी है। जो काम दिल से होता है, वह ऑडियंस जरूर देखती है।
अपने किरदार जोरावर के लिए कुछ खास तैयारी करनी पड़ी, वह क्या है?
जोरावर नवाब है। उसके लिए उर्दू की तैयारी करनी पड़ी। लैंग्वेज पर बहुत काम किया है। जहां तक किरदार की बात है, उसके बारे में सभी जानते हैं कि भंसाली सर अपने किरदारों की जो दुनिया क्रिएट करते हैं, वह आलीशान होती है। एक एक्टर के लिए आसान भी हो जाता है कि ऐसे गुणी निर्देशक के साथ काम करते हुए। सिर्फ उन्हें फॉलो ही करें तब भी बात बन जाती है। उनका थॉट और काम करने का तरीका आउटस्टैंडिंग होता है। जो सीख संजय लीला भंसाली के पास से मिलेगी, वह कहीं से भी नहीं मिल सकती।

क्या आपके ऊपर काफी सारे लुक ट्राई किए गए थे?
बहुत-बहुत। 12 से 15 अलग-अलग लुक ट्राई किए गए थे। मेरे लंबे बाल से लेकर विग ट्राई किए गए। बहुत से कॉस्टयूम और अलग-अलग तरह का मेकअप किया गया। स्ट्रेट बाल, लंबे बाल कर्ली बाल कई तरह की लुक ट्राई किए गए उसमें से कर्ली बाल वाला लुक फाइनल किया गया। भंसाली साहब का ऑब्जेशन इतना शार्प है कि उन्हें एक पत्ता भी उड़ाना होता है तो वह किस तरह से उड़ना चाहिए। वह अपने कॉस्ट्यूम के लिए तो जाने जाते हैं। उन्हें हर चीज एकदम परफेक्ट दिखनी चाहिए।
इसमें कई हीरोइन हैं। आपके सीन किसके साथ सबसे ज्यादा है?
मेरा सीन ऋचा चड्ढा और मनीषा कोइराला के साथ सबसे ज्यादा है। यह दोनों बहुत गुणी कलाकार हैं। अपने आपको बहुत लकी मानता हूं कि बतौर एक्टर उनके साथ काम किया, जो बहुत अच्छा रहा। कहीं ना कहीं इनसे बहुत कुछ सीखने को भी मिला। जब ऐसे एक्टर के साथ काम करते हैं तो आपकी परफॉर्मेंस बेहतर हो जाती है।

आप लंबे समय बाद ‘हीरामंडी’ में दिखाई देंगे। ऐसा क्यों?
अभी बहुत हार्ड वर्क हो चुका है। मेहनत तो सबको करनी ही है। हम सब अपनी फील्ड में हार्ड वर्क कर भी रहे हैं। यह तो बाय प्रोडक्ट है, लेकिन जहां तक अपॉर्चुनिटी का सवाल आता है, इस इंडस्ट्री में काम पाने के लिए बहुत से फॉर्मेटेशन और कांबिनेशन लगते हैं। मुझे लगता है कि आश्रम वेब सीरीज में टिंका सिंह का किरदार इतना बड़ा हिट हुआ उसके बावजूद जिस तरह के किरदार में करना चाहता था, उस तरह का नहीं मिल पाए।
मैंने 2012 से लेकर 2018 तक के बीच जो खराब काम किया है। वैसा काम करके बतौर एक्टर खुद को मारना नहीं चाहता था। मैं कुछ गाने डायरेक्ट किए। कुछ 15 गाने गाया। उसमें से काफी गाने लोगों को पसंद भी आए। ऑफकोर्स सोशल मीडिया पर इतना एक्टिव नहीं नहीं हूं, इसलिए ज्यादा लोग जानते नहीं है। लेकिन अब ‘हीरामंडी’ के बाद लोग न सिर्फ जानने लगेंगे, बल्कि आशा करता हूं कि अब बड़े डायरेक्टर मुझे मौका देंगे और प्रोडक्शन हाउस मेरे फोन उठाएंगे।
इसके अलावा मैं एक दो फिल्मों में बतौर हीरो लीड रोल भी कर रहा हूं। इसकी शूटिंग में 4 महीने से बिजी था। इस सिलसिले में बाहर ट्रेवल कर रहा था। अभी वापस आया हूं। कहीं ना कहीं मैं कुछ ठीक काम किया होऊंगा, उसके बाद ही यह सारी चीजें करने के लिए आज मुझे मिली हैं।
स्टार किड होने के बावजूद आपका स्ट्रगल सेम रहा है। क्या कहेंगे?
स्टार किड होने के होने से आपको घर का रेंट नहीं भरना पड़ता है, लेकिन आप जब एक प्रिविलेज खानदान से आते हैं। घर और गाड़ियां भी होती हैं, वह कहीं ना कहीं लाइफ में जेल की तरह लगने लगता है, क्योंकि यह घर और गाड़ी मेरी मेरी नहीं है। यह तो मेरे फादर के 35 साल की मेहनत की कमाई है। लाइफ में इस बात का बहुत रिस्पेक्ट करता हूं। मैं चाहता हूं कि मेरी खुद की गाड़ी और घर हो। मां-बाप के लिए चीजें कर पाऊं। अब वह वक्त आ गया है। लोग आपकी स्ट्रगल के बारे में सुनना नहीं चाहते, जब तक आप इस इंडस्ट्री में सक्सेसफुल नहीं हो जाएं।

वह कौन-सी फिल्में हैं, जो आप कर रहे हैं?
एक फिल्म ‘लव ऑफ नाइन्टीज’ है। दूसरी फिल्म जेहन है, जो विजय राज के साथ कर रहा हूं। यह थ्रिलर फिल्म है। इसमें मैं विलन का रोल प्ले कर रहा हूं, जबकि लव ऑफ नाइन्टीज में हीरो हूं और यह रोमांटिक फिल्म है। इन दोनों फिल्मों से मुझे लगता है कि मेरे जीवन में बहुत कुछ कायापलट होगा।