Adani Energy Solutions Q2 results: Adani Energy Solutions Net profit falls 21% to Rs 534 crore | अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का दूसरी तिमाही में मुनाफा 21% घटा: यह ₹534 करोड़ रहा, रेवेन्यू 6.67% बढ़ा; इस साल शेयर ने 17% रिटर्न दिया

  • Hindi News
  • Business
  • Adani Energy Solutions Q2 Results: Adani Energy Solutions Net Profit Falls 21% To Rs 534 Crore

नई दिल्ली6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड की दूसरी तिमाही में कुल कमाई यानी टोटल इनकम 6,767.15 करोड़ रुपए रही। ये पिछले साल की तुलना में 6.39% ज्यादा है।

कंपनी की इस कमाई में ऑपरेशन से रेवेन्यू 6,596 करोड़ रुपए रहा, सालाना आधार पर ये 6.67% बढ़ा है। वहीं जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का टोटल खर्च 5,688 करोड़ रुपए रहा।

टोटल इनकम में से खर्च, टैक्स और अन्य खर्चे घटा दें, तो कंपनी को दूसरी तिमाही में 534 करोड़ रुपए का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ। ये पिछले साल की तुलना में 21% घटा है।

अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने सोमवार (27 अक्टूबर) को जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2FY26, दूसरी तिमाही) के नतीजे जारी किए हैं।

इस साल शेयर का परफॉर्मेंस कैसा रहा?

अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर आज 0.08% की तेजी के साथ 945 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी का शेयर पिछले 5 दिन में 1% चढ़ा है। वहीं 1 महीने में कंपनी का शेयर 8% और 6 महीने में 2% चढ़ा है।

इस साल अब तक कंपनी के शेयर ने 17% का रिटर्न दिया है। एक साल में कंपनी का शेयर सिर्फ 1% चढ़ा है। कंपनी की मार्केट वैल्यू 1.14 लाख करोड़ रुपए है।

कॉन्सोलिडेटेड मुनाफा मतलब पूरे ग्रुप का प्रदर्शन

कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कॉन्सोलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि कॉन्सोलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है।

भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर ट्रांसमिशन कंपनी है AESL

अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (AESL) को पहले अडाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। इसकी स्थापना 2015 में हुई थी। ये भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर ट्रांसमिशन कंपनी है।

इयह हाई-वोल्टेज एसी और डीसी ट्रांसमिशन लाइनों और सबस्टेशनों को ऑपरेट करती है। इसमें करीब 5,000 कर्मचारी काम करते हैं। कंपनी के चेयरमैन गौतम अडाणी और एमडी अनिल सरदाना हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *