आदमपुर एयरपोर्ट के बाहर की फोटो। (प्रतीकात्मक फोटो)
पंजाब के जालंधर में आदमपुर एयरपोर्ट पर स्टार एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर S5 (234) में बम मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। हुआ यूं कि स्टार एयरलाइंस की कुल चार फ्लाइटों में बम की सूचना मिली थी। जिसमें एक आदमपुर हिंडन की फ्लाइट भी शामिल थी।
.
हालांकि जब आदमपुर में फ्लाइट को इसोलेट किया गया तो उसमें से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। सूचना के आधार पर पुलिस और एयरपोर्ट के निजी सुरक्षा गार्ड्स द्वारा पूरे एयरपोर्ट की भी सर्च की गई, मगर कुछ हाथ नहीं लगा। फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है। अभी तक की जांच में ये सभी सूचनाएं अफवाह निकली है।
4 प्लेन्स में बम होने की थी सूचना
मिली जानकारी के अनुसार अधिकारियों को कुछ चार फ्लाइटों में बम होने की सुचना ली थी। जिसमें एक हवाई अड्डा राजस्थान के किशनगढ़ का था और दूसरा जालंधर के आदमपुर का। बता दें कि जिस फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई, उसमें करीब 53 यात्री सवार होकर आदमपुर पहुंचे थे और 59 यात्री उसी फ्लाइट से हिंडन के लिए वापस लौटे।
फ्लाइट के आदमपुर से निकलने के बाद मिली सूचना
सूत्रों के अनुसार जब ये सूचना मिली तब फ्लाइट आदमपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो गई थी। सूचना के आधार पर तुरंत पहले एयरपोर्ट का इसोलेट किया गया। मगर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, जिसके बाद अधिकारियों ने चैन सिंह सांस ली।