Actress Girija was molested in a local train, Said a man ran his finger in my back | एक्ट्रेस गिरिजा के साथ लोकल ट्रेन में हुई थी छेड़छाड़: कहा- एक लड़के ने गले से लेकर नीचे तक उंगली फेरी, फिर अचानक पलट गया

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शाहरुख खान के साथ फिल्म जवान में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस गिरिजा ओक ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में लोकल ट्रेन में हुई छेड़छाड़ पर बात की है। उन्होंने कहा कि भीड़ में एक शख्स ने उन्हें गलत तरह छुआ था, हालांकि जब तक वो कुछ कर पातीं, वो शख्स भाग निकला।

गिरिजा ओक ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में इस घटना पर बात करते हुए कहा है, लोकल ट्रेन में ऐसे छू कर निकल जाना, धक्का दे देना, ये सब इतना कॉमन होता है कि सबको पता होता है। मैं चल रही थी और पीछे से एक लड़का ना जाने कहां से मेरे पीछे आया क्योंकि मैंने कोई आहट नहीं सुनी। वो शायद कहीं साइड से आया होगा और उसने मेरे गले के ऊपर से लेकर नीचे बटक्स तक उंगली फेरी और फिर वो अचानक पलट गया।

एक्ट्रेस ने बताया कि जब तक वो कुछ कर पातीं, वो शख्स जा चुका था। गिरिजा ने ये भी बताया कि स्कूल के दिनों में उन्हें एक लड़का जमकर बुली करता था। एक दिन जब उस लड़के ने एक्ट्रेस की चोटी खींची, तो गुस्से में उन्होंने उस लड़के को जोरदार थप्पड़ मारा। एक्ट्रेस बताती हैं कि उन्हें अपने लिए खड़े होने की हिम्मत दादी से मिली थी। उनकी दादी अक्सर सिखाया करती थीं कि अगर कोई परेशान करे तो उसे कैसे मारना है।

बताते चलें कि गिरिजा ओक कई हिंदी और मराठी के पॉपुलर टीवी शोज और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने आमिर खान के साथ फिल्म तारे जमीन पर की है। इसके अलावा वो शोर इन द सिटी, कला और जवान जैसी बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रही हैं।

इसी साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म इंस्पेक्टर जेंडे में गिरिजा ने मनोज तिवारी की पत्नी का रोल निभाया है। फिल्मों के अलावा वो कार्टल और मॉडर्न लव मुंबई जैसी सीरीज का भी हिस्सा रही हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *