Actress And Model Ragini Khanna Hindu Christian Conversion Controversy | धर्म परिवर्तन पोस्ट पर एक्ट्रेस रागिनी खन्ना ने तोड़ी चुप्पी: कहा- ‘सभी धर्मों का सम्मान करती हूं, लेकिन ये पोस्ट फर्जी है’

8 घंटे पहलेलेखक: किरण जैन

  • कॉपी लिंक

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस रागिनी खन्ना की एक पोस्ट ने काफी सुर्खियां बटौरी थीं। पोस्ट के मुताबिक, रागिनी ने हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपना लिया है। हालांकि, इसमें कोई सच्चाई नहीं है। दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान, रागिनी ने बताया है कि धर्म परिवर्तन करना तो दूर वे इस बारे में सोच भी नहीं सकतीं।

एक्ट्रेस रागिनी खन्ना

एक्ट्रेस रागिनी खन्ना

मेरे लिए इंसानियत सबसे बड़ा धर्म
एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं सभी धर्मों का सम्मान करती हूं। जी हां, पिछले 10-15 सालों से, मैं हर रविवार को चर्च जाती हूं। लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं कि मैंने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है। मेरे लिए इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है और वही हमेशा रहेगा।’

एक्ट्रेस रागिनी खन्ना

एक्ट्रेस रागिनी खन्ना

अपने फैन्स के पोस्ट को री-पोस्ट करती हूं
सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट के बारे में एक्ट्रेस ने आगे बताया, ‘बतौर एक्टर, हमें ज्यादा सावधान रहना होगा, इस घटना से मुझे यही सीख मिली। दरअसल, पिछले कुछ महीनों से मैं अपने फैन्स की पोस्ट को री-पोस्ट करती हूं।

मेरा मानना है कि मैं आज जो भी हूं अपने फैन्स की बदौलत हूं। अपने सोशल मीडिया पेज पर उनकी पोस्ट को री-पोस्ट करके, मैं आभार व्यक्त करती हूं। लेकिन, सोचा नहीं था कि यह एक मुद्दा बन जाएगा। मेरी पहचान पर सवाल उठ जाएंगे।’

एक फैन की कोलैबोरेशन रिक्वेस्ट को गलती से एक्सेप्ट किया
उन्होंने आगे कहा, ‘एक फैन ने फर्जी पोस्ट (जहां मैं ईसाई धर्म अपनाती दिख रही हूं) बनाकर मेरे अकाउंट को टैग किया। फिर उन्होंने मेरे साथ कोलैबोरेशन की रिक्वेस्ट भेजी। मैंने गलती से एक्सेप्ट कर लिया। कुछ देर बाद उन्होंने उस फर्जी पोस्ट को शेयर किया जहां मैं अपने धर्म परिवर्तन की बात कर रही हूं। वो पूरी तरह से फर्जी है। मैंने रिपोर्ट कर दी है।

वैसे, मेरे लाखों प्रशंसक हैं, उनमें से अगर एक व्यक्ति ऐसा मूर्खतापूर्ण काम करता है, तो मैं अपने पूरे फैन क्लब को दोष नहीं दे सकती। मेरे प्रशंसक मेरे प्रति बहुत लॉयल रहे हैं और मैं भी उनका बहुत सम्मान करती हूं।’

शादी पर फोकस कर रही हूं
बातों-ही-बातों में, एक्ट्रेस ने बताया कि वे इन दिनों सिर्फ और सिर्फ अपनी शादी पर फोकस कर रही हैं। वे अपने लिए एक सही पार्टनर की तलाश में है।

रागिनी ‘भास्कर भारती’, ‘ससुराल गेंदा फूल’, ‘देख इंडिया देख’, ‘कॉमेडी नाइट्स लाइव’ जैसे शोज के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में वे अपनी कजन आरती सिंह की शादी को एन्जॉय करती नजर आई थी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *