Actor Surya’s father liked ‘Srikanth’ | एक्टर सूर्या के पिता को पसंद आई ‘श्रीकांत’: लेटर लिखकर डायरेक्टर को दी बधाई, तुषार बोले- उम्मीद नहीं थी ऐसी फिल्म बना पाऊंगा

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

राजकुमार स्टारर फिल्म ‘श्रीकांत’ थियेटर में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को खूब सराहा जा रहा है। यह ऐसी फिल्म है, जिसकी तारीफ लोग सोशल मीडिया पर भी खूब कर रहे हैं और लोगों को फिल्म देखने के लिए प्रेरित कर कर रहे हैं। दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान डायरेक्टर तुषार हीरानंदानी ने बताया कि इस फिल्म को देखने के बाद बहुत सारे लोगों के मैसेज आ रहे हैं। सूर्या सर के पिता ने लेटर लिखकर बधाई दी है।

तुषार हीरानंदानी ने कहा- सूर्या सर के पिता शिवकुमार हिंदी फिल्में नहीं देखते हैं। उन्होंने लास्ट में राज कपूर साहब की फिल्म देखी थी। इतने समय के बाद उन्होंने हिंदी फिल्म देखी और ‘श्रीकांत’ उन्हें बहुत पसंद आई है। मुझे तो रोना आ गया। मुझे खुद नहीं पता कि मैंने क्या बनाई है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि रोज हर पांच मिनट के बाद श्रीकांत का फोन आ रहा है। उन्हें खुद नहीं विश्वास हो रहा है कि इस फिल्म के बाद उनकी इतनी इज्जत बढ़ गई है।

फिल्म ‘श्रीकांत’ एंटरटेनमेंट के लिए बनी फिल्म नहीं, बल्कि उन व्यवस्थाओं की तरफ उंगली उठाने वाली बायोपिक है जिनसे लड़कर श्रीकांत बोल्ला एक सफल बिजनेसमैन बने। राजकुमार राव ने श्रीकांत की भूमिका को परदे पर जीवंत कर दिया तो वहीं एक्ट्रेस ज्योतिका को स्ट्रांग टीचर के रोल में देखना बेहतर रहा। ज्योतिका साउथ एक्टर सूर्या की पत्नी हैं। इस फिल्म की स्क्रिप्ट सूर्या को भी बहुत पसंद आई थी।

सूर्या के पिता शिवकुमार तमिल इंडस्ट्री के स्टार रहे हैं। एक्टर ने अपने करियर के दौरान करीब 190 फिल्मों में काम किया है। शिवकुमार के दूसरे बेटे कार्थी भी तमिल सिनेमा के बड़े स्टार हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *