Action under PIT NDPS for the first time in GPM | GPM में पहली बार PIT NDPS के तहत कार्रवाई: आरोपी के खिलाफ डिटेंशन ऑर्डर जारी, लगातार मादक पदार्थों की कर रहा था तस्करी – Gaurela News


गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में पहली बार किसी आरोपी पर PIT NDPS यानी मादक पदार्थ और मन:प्रभावी पदार्थों के अवैध व्यापार की रोकथाम अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। ये कार्रवाई गौरेला थाना क्षेत्र के निवासी रमेश राठौर पिता इंदल राठौर उम्र 43 वर्ष के खिलाफ क

.

रमेश पर प्रतिबंधित मादक पदार्थों की तस्करी में बार-बार संलिप्तता के आरोप पर सुनवाई करते हुए डिटेंशन ऑर्डर जारी किया गया। दरअसल, रमेश राठौर पर इससे पहले भी मादक पदार्थों की तस्करी के कई आरोप दर्ज किए गए थे। वर्ष 2021 में 1505 किलो गांजा की तस्करी के दौरान भी पकड़ाया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *