Action should be taken on discrepancy in supply of napkins and reverse entry: Collector | नैपकिन की आपूर्ति व रिवर्स एंट्री में विसंगति पर कार्रवाई हो: कलेक्टर – Jaisalmer News


.

कलेक्टर प्रतापसिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को आईएम शक्ति उड़ान योजनांतर्गत समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। इस अवसर पर कलेक्टर सिंह ने मानक संचालन प्रक्रिया एवं कार्य योजना के अनुसार संबंधित अधिकारियों को आईएम शक्ति उड़ान योजना के प्रभावी क्रियांवयन एवं निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने सैनेटरी नैपकिन की आपूर्ति, वितरण एवं रिवर्स एंट्री में विसंगति प्राप्त होने पर संबंधित कार्मिक, मानदेयकर्मी के विरुद्ध मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार संबंधित विभागीय अधिकारी द्वारा कार्रवाई करने के आदेश दिए।

तथा सैनेटरी नैपकिन प्राप्त एवं वितरण के स्टॉक रजिस्टर को पूर्ण संधारित करने को कहा। इससे पूर्व महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अशोक कुमार गोयल ने योजना की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी नैनाराम जाणी, उपनिदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं महेशचंद गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक रामनिवास शर्मा, सहायक प्राचार्य एसबीके कॉलेज मेहराब खां व जिला अल्पसंख्यक अधिकारी चांद मोहम्मद उपस्थित रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *