कटिहार पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर बरारी थाना कांड संख्या 282 / 24 के भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत दर्ज मामले में प्राथमिक नामजद अभियुक्त हत्याकांड में शामिल तीन मुख्य आरोपियों जिनमे अखिलेश यादव, निरंजन कुमार यादव एवं रवि कुमार यादव शामिल है को गि
.
19 सितंबर को बरारी थाना क्षेत्र केदार भाई में एक व्यक्ति को बुरी तरह मार कर जख्मी कर दिया गया था । इस सूचना पर बरारी पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मरघिया निवासी अरविंद मंडल के पुत्र जख्मी विशाल कुमार को मरणासन्न स्थिति में रेफरल अस्पताल बरारी लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा मृत्यु घोषित कर दिया गया था इस संदर्भ में मृतक के पिता अरविंद मंडल के पद बयान के आधार पर बरारी थाना में मामला दर्ज किया गया था।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने बताया कि कांड की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कटिहार 2 धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया । गठित छापेमारी दल को त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड में संयुक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था।
छापेमारी दल ने त्वरित प्राथमिक नामजद अभियुक्त अखिलेश यादव पिता बबली यादव सकीं दरवाई निरंजन कुमार यादव पिता परमानंद यादव सकीं लक्ष्मीपुर एवं रवि कुमार यादव पिता भजन यादव ठाकुरबारी सभी थाना बरारी जिला कटिहार को विधिवाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
हत्या के कर्म के संदर्भ में पूछे जाने पर एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि मृतक विशाल की हत्या संभवत प्रेम प्रसंग को लेकर हुई है। जैसा की प्रथम दृश्य गिरफ्तार अपराधियों ने इस बात की स्वीकृति देते हुए बताया कि मृतक विशाल का उनके घर आना-जाना था।