Action against teachers in Khairagarh | खैरागढ़ में स्कूल से गायब मिले 6 शिक्षक: कारण बताओ नोटिस जारी, अफसर निरीक्षण के लिए पहुंचे तो घूमते दिखे बच्चे – Khairagarh News


दुर्ग संभाग में शिक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी कार्रवाई हुई है। बुधवार को संभाग आयुक्त सत्यानारायण राठौर और कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने खैरागढ़ विकासखंड के बाजार अतरिया स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला का अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल मे

.

जब अधिकारी स्कूल पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि छात्र बिना किसी निगरानी के स्कूल परिसर में घूम रहे थे। इस स्थिति पर आयुक्त राठौर ने कड़ी नाराजगी जताई। अनुपस्थित शिक्षकों में व्याख्याता रामप्रकाश सेन, उमा टेम्बुरकर, हीरासिंह टेम्बरकर, मंजू कोसरे, व्यायाम शिक्षिका अनिता सिंह और सहायक ग्रेड-03 खोमेश्वर दास बघेल शामिल हैं। सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

आयुक्त ने छात्रों से सीधा संवाद किया और आगामी बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए नियमित रूप से स्कूल आने का निर्देश दिया। उन्होंने प्राचार्य को स्पष्ट निर्देश दिए कि स्कूल में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

साथ ही छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति पंजी को नियमित रूप से अपडेट करने और स्कूल की व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए। यह कार्रवाई क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *