Accused arrested for raping a handicapped girl | दिव्यांग युवती से दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार: आक्रोशित लोग पहुंचे जेल गेट, घटना की रात आरोपी के घर में की थी तोड़फोड़ – Dhanbad News

पुलिस गुरुवार को कड़ी मशक्क़त के बाद आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल रही। 

धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र में दिव्यांग युवती से रेप के आरोपी सेंट्रल हॉस्पिटल के सफाईकर्मी अजीत डोम को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने चार दिनों तक लगातार छापेमारी करती रही और गुरुवार को कड़ी मशक्क़त के बाद आरोपी को गिरफ्त

.

सोमवार (23 दिसंबर) को अजीत डोम ने पड़ोस में रहने वाली 22 वर्षीया दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म किया था। दुराचार के बाद आरोपी ने जान मारने की नीयत से युवती को लहूलुहान कर दिया और फिर सोमवार सुबह 5 बजे मरा समझकर चहारदीवारी से बाहर फेंक दिया। परिजनों को युवती जख्मी हालत में मिली थी।

लोगों ने आरोपी का घर फूंक डाला था

इधर, वारदात के बाद इलाके के लोग आक्रोशित हो गए। स्थानीय लोगों ने सोमवार की शाम में आरोपी के घर में तोड़फोड़ की। गिरफ्तारी नहीं होने पर रात 11 बजे आरोपी का घर फूंक डाला था। घटना के बाद से आरोपी फरार था।

आक्रोशित महिलाओं को समझाती पुलिस।

आक्रोशित महिलाओं को समझाती पुलिस।

ग्रामीण पहुंचे जेल गेट वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना पर भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण जेल गेट पहुंच गए। पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं दिए जाने से ग्रामीण उग्र थे। ग्रामीणों के हंगामे को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात किया गया। पुलिस पदाधिकारियों के लगातार समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए। आरोपी को जेल भेजे जाने के बाद ग्रामीण भी लौट गए।

QuoteImage

दुष्कर्म के आरोपी को जेल भेज दिया गया है। साथ ही पीड़िता का कोर्ट में बयान भी दर्ज करा लिया गया है। -नूतन मोदी, थाना प्रभारी, सरायढेला

QuoteImage

ये भी पढ़िए

सेंट्रल हॉस्पिटल के सफाईकर्मी ने दिव्यांग युवती से किया रेप:उग्र लोगों ने आरोपी का घर फूंका, दो शादियां कर चुका है सफाईकर्मी

स्थानीय लोगों ने सोमवार की शाम में आरोपी के घर में तोड़फोड़ की। गिरफ्तारी नहीं होने पर रात 11 बजे उसके घर को फूंक डाला।

स्थानीय लोगों ने सोमवार की शाम में आरोपी के घर में तोड़फोड़ की। गिरफ्तारी नहीं होने पर रात 11 बजे उसके घर को फूंक डाला।

धनबाद में सेंट्रल हॉस्पिटल के सफाईकर्मी अजीत डोम ने पड़ोस में रहने वाली 22 वर्षीया दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म किया। मामला सरायढेला थाना क्षेत्र के जगजीवन नगर की है। इधर, वारदात के बाद इलाके के लोग आक्रोशित हो गए। स्थानीय लोगों ने सोमवार की शाम में आरोपी के घर में तोड़फोड़ की। गिरफ्तारी नहीं होने पर रात 11 बजे आरोपी का घर फूंक डाला। घटना के बाद से आरोपी फरार है।

आरोपी अजीत दो शादियां कर चुका है। युवती मानसिक रूप से कमजोर व बोल नहीं पाती है। रविवार की 2 बजे वह शौच के लिए घर से बाहर निकली थी। इस दौरान आरोपी मुंह दबा कर उसे अपने आवास के एक कमरे में ले गया। पढ़िए पूरी खबर…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *