कवर्धा| पांडातराई थाना क्षेत्र से हुई चोरी की बाइक समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कोमल गंधर्व (29 वर्ष) वार्ड-10 पांडातराई की रहने वाला है।
.
जानकारी के मुताबिक पीड़ित श्रवण चंद्रवंशी ग्राम गंडई खुर्द का निवासी है। 23 मई की शाम बाजार पारा स्थित एक दुकान के पास से चोरी हो गई। बीएनएस की धारा 303 (2) के तहत अपराध दर्ज किया। तकनीकी विश्लेषण, मुखबिर की सूचना और सघन तलाश के बाद 24 घंटे के भीतर आरोपी कोमल गंधर्व को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से चोरी गई बाइक बरामद हुई।