Accused absconded from civil court after being convicted in murder case | दोषी करार होते सिविल कोर्ट से भागा युवक: मर्डर केस में सजा सुनाने से पहले पुलिस को चकमा देकर फरार; पीरबहोर थाने में केस दर्ज – Patna News


पटना में दहेज हत्या मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद एक शख्स सिविल कोर्ट से फरार हो गया। बुधवार दोपहर करीब 3 बजे कोर्ट ने दोषी करार दिया था। सजा सुनाने से पहले कोर्ट रूम से भाग गया। काफी दूर तक पुलिस उसका पीछा करती रही, लेकिन वो पकड़ में नहीं आया। जिस

.

विनय ठाकुर पर पत्नी की हत्या का केस

पीरबहोर थानेदार अब्दुल हलीम ने बताया कि विनय ठाकुर की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। फुलवारी शरीफ के रामपुर फरीदपुर निवासी विनय पर पत्नी की हत्या का मुकदमा चल रहा था। कोर्ट ने उसे दोषी करार दिया था।

दोषी करार होते ही जज ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को उसे हिरासत में लेने का आदेश दिया। इस बीच पुलिस को चकमा देकर कोर्ट से भाग निकला। काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिला। जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *