Accident In Panipat; Canter Hit Bike| Samalkha Haryana | पानीपत में कैंटर ने बाइक को मारी टक्कर: एक की मौत, दो घायल; शादी में जा रहे थे तीनों, आरोपी मौके से फरार – Panipat News


हादसे में बाइक भी श्रतिग्रस्त हो गई।

हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे के गांव हथवाला में एक तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन लोग नीचे गिर गए। जिससे वे घायल हो गए। इसके बाद तीनों को वहां से एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान ए

.

आरोपी कैंटर छोड़कर हुआ फरार

समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में मीर हसन ने बताया कि वह गांव हथवाला का रहने वाला है। 15 दिसंबर को वह अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर शादी में जा रहा था। दूसरी बाइक पर उसका चाचा राजूद्दीन, उसका बेटा मनीष व भतीजा अलीखान सवार थे।

15 दिसंबर की सुबह करीब साढ़े 9 बजे जब वे कारकौली गढ व हथवाला की सीमा पर पहुंचे तो सामने से एक तेज रफ्तार कैंटर चालक ने दूसरी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वे तीनों बाइक सहित सड़क पर गिर गए। हादसे के बाद आरोपी मौके पर कैंटर छोड़कर फरार हो गया।

हादसे में घायल तीनों को तुरंत वहां से एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान चाचा राजूद्दीन की मैत हो गई। जबकि भतीजे और बेटे का इलाज चल रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *