Accident in Mahakal other area, woman got stuck in machine | उज्जैन के महाकाल अन्न क्षेत्र में हादसा, महिलाकर्मी की मौत: आलू काटने की मशीन में दुपट्टा फंसने से लगी फांसी, मौके पर तोड़ा दम – Ujjain News


उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के अन्न क्षेत्र में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसे में महिला कर्मचारी की मौत हो गई। मृतका रजनी खत्री अन्न क्षेत्र में आलू छीलने वाली मशीन पर काम कर रही थी। इस दौरान मशीन में दुपट्‌टा फंसने से उसके गले में फंदा कस गया। इसके चलते

.

वहां मौजूद कर्मचारी तत्काल मशीन बंद कर रजनी के गले से फंदा निकाल कर उसे अवंतिका अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर गए हैं। सूचना मिलते ही तहसीलदार और एसडीएम भी जिला अस्पताल की मॉर्चुरी पहुंच गए थे। इधर, महाकाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं।

एसडीएम एल.एन गर्ग ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रजनी खत्री बीते 7 वर्षों से महाकाल मंदिर में आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में काम कर रही थी। बीते एक वर्ष से उसकी ड्यूटी अन्न क्षेत्र में खाना बनाने और परोसने में लगी थी। हाल ही में लगी खाना बनाने की हाईटेक मशीन में वह रोजाना की तरह सुबह आलू-प्याज छीलने का काम कर ही रही थी। एसडीएम ने मृतका के परिवार को 2 लख रुपए की सहायता देने की बात कही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *