पाली में अधिवेशन का पोस्टर विमोचन करते एबीवीपी पदाधिकारी।
अखिल भारतीय विधार्थी परिषद की ओर से जोधपुर प्रान्त के 60वे अधिवेशन का पोस्टर विमोचन पाली के बांगड़ कॉलेज के मेन गेट पर पर युवाओं ने किया।
.
नगर मंत्री प्रियव्रत सिंह राजपुरोहित ने बताया यह प्रांत अधिवेशन का पोस्टर विमोचन किया। यह कार्यक्रम पाली शहर के ताड़केश्वर रामेश्वर सरस्वती स्कूल पाली में 5 से 7 जनवरी को होने जा रहा है। 6 जनवरी को शहर के मुख्य मार्ग पर शोभायात्रा निकलेगी एंव खुला अधिवेशन का कार्यक्रम आयोजित होगा।
इस अधिवेशन कार्यक्रम की तैयारी में पाली के युवा पूरी तरह से जुटे हुए हैं। एबीवीपी एक प्रमुख छात्र संगठन है, जो शिक्षा, समाज और राष्ट्रीय मुद्दों पर सक्रियता दिखाता है। इस
अधिवेशन के दौरान एबीवीपी के सदस्य संगठन की नीतियों और दिशा-निर्देशों पर चर्चा करेंगे, साथ ही विभिन्न सामाजिक और शैक्षिक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श होगा।
पाली के युवा इस अधिवेशन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय आयोजनों, बैठकों और तैयारियों में व्यस्त हैं। विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से छात्र-छात्राओं को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। आयोजन स्थल की सजावट, सुरक्षा इंतजाम, और अन्य प्रशासनिक कार्यों की जिम्मेदारी युवाओं द्वारा संभाली जा रही है।
यह अधिवेशन एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा, जहां वे संगठन की आगामी योजनाओं और कार्यों पर चर्चा करेंगे और राष्ट्रीय हित में अपने कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे।
इस पोस्टर के विमोचन में इकाई अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह , नगर सहमंत्री कुसुम राजपुरोहित, सहमंत्री मनीषा कुमावत ,इकाई सचिव मनीषा रांकावत , उपाध्यक्ष विशाल सिंह ,अरविंद सिंह, विमला चौधरी, रेनू खारवाल , ललिता पटेल , गुंजन राजपुरोहित, निखिलेश्वरी ,नेहा, दिव्या, भवानी सिंह , योगेश राजपुरोहित, खुशवीर, नरेंद्र, निकेश, कश्यप, गर्वित ,सहित कई एबीवीपी कार्यकर्ता जुटे है।