Absconding accused arrested in online betting case | ऑनलाइन सट्टा मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार: न्यूज पोर्टल के बहाने चला रहा था ऑनलाइन सट्टा, म्यूल खातों से करोड़ों के ट्रांजैक्शन,संपत्ति कुर्की की तैयारी – durg-bhilai News


दुर्ग में ऑनलाइन सट्टा मामले में फरार आरोपी गोविंद चौहान पकड़ाया

दुर्ग पुलिस ने फरार आरोपी गोविंद चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ऑनलाइन गेमिंग एप और सट्टा का अवैध संचालन करता था। आरोप है कि उसने म्यूल खातों के जरिए करोड़ों रुपए का लेनदेन किया। पुलिस अब उनके अवैध संपत्ति की कुर्की की तैयारी कर रही है।

.

26 सितंबर 2024 को धीरज महतो ने सुपेला थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी गोविंद चौहान और रविकांत मिश्रा ने सरकारी योजनाओं से जुड़े पैसों के ट्रांजैक्शन के लिए बैंक खाते खोलने का लालच देकर धीरज महतो और मुकेश तांडी के नाम से आईडीएफसी बैंक में खाते खुलवाए। इन खातों से आरोपी मोबाइल नंबर लिंक कर ऑनलाइन सट्टा का संचालन कर रहे थे।

इस मामले में पहले रविकांत मिश्रा को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब दुर्ग पुलिस ने म्यूल खातों का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी करने के आरोप में गोविंद चौहान को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही उसके अवैध कमाई से खरीदी गई कार भी जब्त कर ली गई है।

पुलिस की जांच में पता चला कि ये दोनों आरोपी न्यूज वेब पोर्टल के बहाने ऑनलाइन सट्टा एप का संचालन करते थे। इनके खिलाफ कई अन्य बैंक खातों में करोड़ों रुपए के लेनदेन के सबूत भी मिले हैं।

अब दुर्ग पुलिस इनके खिलाफ अवैध संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई कर रही है ताकि इस घोटाले को पूरी तरह उजागर किया जा सके।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *