मौके से बरामद किया गया ट्रक-फाइल फोटो
नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने करीब 9 माह पुराने गौ तस्करी मामले में मौके से फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गौवंश से भरा ट्रक छोड़कर फरार हो गया था। उसमें 14 गोवंश मृत मिले थे।
.
सदर थाना प्रभारी प्रहलाद सहाय ने बताया- गिरफ्तार आरोपी छाता बाड़ी,कोशीकला, मथुरा, यूपी निवासी वसीम पुत्र नूर मोहम्मद है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक के इंजन और चैसिस नंबरों के आधार पर ट्रक मालिक का पता लगाया और पूछताछ की तो आरोपी के बारे में पता चला।
गिरफ्तार किया गया आरोपी।
यह था मामला
इस साल 8 मार्च 2023 को ग्राम मझेवला निवासी नरेंद्र पुत्र ओम सिंह, पुष्कर निवासी भुवनेश्वर पुत्र घीसूलाल और अन्य गौरक्षकों ने सदर थाना पुलिस को सूचना दी कि एक ट्रक में अवैध रूप से गौवंश भरकर मध्यप्रदेश ले जाया जा रहा है। गौरक्षकों ने ट्रक की तलाश की। ट्रक कोटा बाईपास चौराहे से केकड़ी की तरफ जाता दिखा। गौरक्षकों ने ट्रक का पीछा किया। ड्राइवर ट्रक को तेजी से भगाने लगा और ग्राम लोहरवाड़ा के पास पेड़ से टकरा गया। ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होते ही ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।
जिस पर गौरक्षको ने ट्रक का तिरपाल हटाकर देखा तो उसमें बड़ी संख्या में गौवंश भरा हुआ था। जिस पर गौरक्षको ने सदर थाना पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद थाने के एएसआई संजीव चौधरी मौके पर पंहुचे और ट्रक की जांच की तो उसमें भरे गौवंश कूदकर जंगल की ओर भाग गए। ट्रक के अंदर 14 गौवंश मृत पाए गए। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। सदर थाना पुलिस ने फरार ट्रक चालक के विरुद्ध गौवंश अधिनियम में मामला दर्ज किया।
(इनपुट-सुधीर मित्तल, रियाज अहमद)
पढें ये खबर भी…
कंपाउंडर, जूनियर नर्स भर्ती के लिए कल से करें आवेदन:कुल 740 पद, जानें-RPSC की ओर से निकाली गई वैकेंसी भी
राजस्थान के आयुर्वेद निदेशालय की ओर से निकाली गई 740 पदों पर कंपाउंडर, जूनियर नर्स की वैकेंसी के लिए कल से कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते है। अंतिम तिथि 15 जनवरी रखी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक